लूट और हत्या की झूठी कहानी रचने वाला निकला पत्नी का हत्यारा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना आंवला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंवला-बदायूं मार्ग पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या को लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच में उसने पुलिस को बताया कि 4-5 अज्ञात लुटेरों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर पत्नी के आभूषण लूट लिए और हत्या कर दी।
थाना पुलिस ने जांच में खुलासा किया है ,पुलिस द्वारा की गई गहराई से जांच में इस पूरी कहानी की परतें धीरे-धीरे खुलती गईं। कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया कि लूट कोई नहीं हुई थी, बल्कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की थी।
हत्या के पीछे अन्य प्रतिभा से प्रेम – प्रसंग ,अवैध संबंध की भूमिका मानी जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है।
वहीं एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि “साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ओमसरन पुत्र तेजपाल ग्राम ब्यौली थाना वजीरगंज,बदायूं को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।”