Uncategorized
दुकान पर सामान लेने आई महिला नाले में गिरकर हुई घायल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर वार्ड नं.22 में हो रहे नाला निर्माण में जगह – जगह अधूरे छोड़े गए नाला निर्माण में दुकान पर सामान लेने आई महिला नाले में गिरकर घायल हो गई। वहीं दुकान पर सामान लेने आये बच्चे भी नाले में गिरने से बाल बाल बचे। वहीं घायल महिला को दुकान पर सामान लेने आये अन्य लोगों ने वमुश्किल नाले से निकाला और इलाज के लिए ले महिला के परिजन अस्पताल लेकर चले गए। वहीं महिला के नाले में गिरते ही प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ लग गई। तथा आधे – अधूरे नाला निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनता में नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है।