अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य एवं योग की थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह हुआ आयोजित

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य एवं योग की थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह हुआ आयोजित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह एवं डॉक्टर पवन कपाही के दिशानिर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य और योग की थीम पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि जीवन को स्वास्थ्य रखने हेतु योग एक अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि आज के बदले युग में बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। जिसकी मुख्य वजह बदलते युग का खान – पान तथा इंसान के पास समय की कमी है, यदि हम अपनी दैनिक दिनचर्या से थोड़ा समय निकलकर योग शुरू कर दें, तो मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं से निजात मिल सकती है। तथा इस अवसर पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज में योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें योग की विभिन्न मुद्राओं को करके बताया गया एवं विभिन्न मुद्राओं की महत्वता को विस्तृत रूप से बताया गया एवं स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों तथा उनके साथ वालों को भी योगासन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच तथा अन्य जरूरी जांचें भी करवाई गई । इस अवसर आशाओं का टी डी का वैक्सीनेशन कराया गया । इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी एवं सरस्वती तथा अन्य आशाएं भी उपस्थित रही।