Uncategorized
अवैध देशी बंदूक व कारतूस संग युवक गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहपुरा अंडरपास के पास खाली पड़े मैदान से एक युवक को अवैध देशी बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर निवासी जोगेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह मंगलवार रात के समय राहगीर के साथ लूट पाट की घटना करने के फिराक में था।लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा।उसके पास से 315 बोर की एक अवैध देशी बंदूक दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोच कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।