थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत युवक गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रहपुरा अंडर पास से चोरी की बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिन पहले पिपरिया गांव निवासी मुकुट सिंह की बाइक अपने गांव से शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान चोरी हो गई थी। पीड़ित मुकुट सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा कर लिया था। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार 12 फरवरी शाम पुलिस टीम हाइवे के निकट रहपुरा अंडर पास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रुकने के लिए हाथ से इशारा किया तो वह अपनी बाइक की स्पीड चेंज कर भागने लगा पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। और उसे अपने साथ थाना ले आए। पुलिस पूछताछ पर उसने अपना नाम रणबीर निवासी गांव रफियाबाद बताया। उसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक नंबर और चेसिस नंबर ऐप पर चेक किए तो वह फर्जी निकले। पुलिस के द्वारा सख्ती करने पर उसने बताया कि उसने बाइक अपने गांव के युवक हरेन्द्र से खरीदी थी। जबकि हरेंद्र ने बाइक को पिपरिया गांव से चोरी किया था। पुलिस ने पिपरिया गांव निवासी मुकुट सिंह ने अपनी चोरी की बाइक की पहचान की। पुलिस ने बाइक को सीज कर रणवीर को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने हरेंद्र सिंह वांछित कर उसकी तलाश कर रही है