लूट के मोबाइल व चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

थाना जहानागंज
लूट के मोबाइल व चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना- दिनांक 17.02.2023 को वादिनी ग्राम सलेमपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दी कि शाम 5.30 बजे अपने नये घर से पुराने घर पर आ रही थी तथा अपनी मोबाइल रियलमी ब्लेक कलर अपने हाथ मे ली थी तथा माता धिराजी महा विद्यालय के गेट पर जैसे ही पहुची उसी समय एक मोटर साइकिल पर दो सवार व्यक्ती नाम पता अज्ञात आए और मेरी मोबाइल मेरे हाथ से छिन कर लेकर भाग गये जब भागने लगे तो तेजी से चिल्लाई तथा मोटर साइकिल की तरफ देखी तो मोटर साइकिल काले रंग की थी जब मटर साइकील का नम्बर देखी तो केवल मुझे UP54 दिखाई दिया तब तक वह दोनो लोग भाग चुके थे । तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 86/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 ओमप्रकाश यादव द्वारा को सुपुर्द की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः
दिनांक- 19.02.2023 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह को सूचना मिली कि दिनांक 17.02.2023 को दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से इसी विद्यालय के सामने से मोबाईल से सम्बन्धित व्यक्ति मोहम्मदाबाद के तरफ से चिरैयाकोट के तरफ आ रहे है यदि इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा 02 बाल अपचारी किशोर को समय करीब 14.55 बजे सुहवल के पास पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । बाद हिरासत पुलिस अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
बाल अपचारियों ने बताया कि –दिनांक 17.02.2023 को माता धीराजी देवी कालेज सलेमपुर के सामने से एक औरत से हम दोनो ने मिलकर रियलमी मोबाईल छिना था ।
मोटरसाईकिल के सम्बंध मे पूछने पर बताये कि दिनांक 17.02.2023 को ही इण्डियन बैंक चिरैयाकोट के पास से UP50X1741 स्पलेण्डर प्लस हम दोनो व आलोक चौहान निवासी मंडुसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ ने मिलकर चोरी किया था ।
दिनांक 17.01.23 को स्माईल नगर चिरैयाकोट से मोटरसाईकिल नम्बर UP54M0620 की हम तीनो लोगो ने चोरी किया था तथा वह मोटरसाईकिल आलोक चौहान के पास है तथा दोनो ने बताया कि साहब आलोक चौहाननिवासी मंडुसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ के कहने पर ही हम लोग मोटरसाईकिल की चोरी करते है तथा उन्ही को मोटरसाईकिल देते थे उनके द्वारा मोटरसाईकिल बेचकर हम लोगो को भी हिस्सा देते थे
अन्य थाना क्षेत्र की चोरियो के बारे मे दोनो से हिकमत अमली से पूछने पर बताये कि दिनांक 12.01.23 को ग्राम बीरभद्रपुर ग्राम पंचायत भवन से कुर्सिया, रजिस्टर आदि को हम दोनो ने मिलकर चोरी किया था व प्रा0वि0 बीरभद्रपुर से गेहू , चावल व कुर्सिया हम दोनो ने मिलकर चोरी किया था, ग्राम धरमनपुर के प्रा0वि0 से भगौना ,कलछुल तेल मसाला आदि की चोरी किया था
पंजीकृत अभियोगः-
1- मु0अ0स0 86/23 धारा 392/411/34 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
बरामदगी-

  1. एक अदद मोबाईल रियलमी मोबाईल स्क्रीन टच रंग काला (लूट का)
  2. चोरी की मोटरसाईकिल UP54X1741 हीरो स्पलेण्डर प्लस
  3. चोरी के बचे हुये 1405 रुपये
    गिरफ्तार अभियुक्त:-
    1- दो बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
    आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0स0 86/23 धारा 392/411/34 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
  5. मु0अ0स0 75/23 धारा 380/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
  6. मु0अ0स0 76/23 धारा 380/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
  7. मु0अ0स0 74/23 धारा 380/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
  8. मु0अ0स0 03/23 धारा 379 भादवि थाना चिरैयाकोट मऊ
  9. मु0अ0स0 23/23 धारा 379 भादवि थाना चिरैयाकोट मऊ
    गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
    1- एसओ श्री विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष उ0नि0 ओमप्रकाश यादव का0 टार्जन गोड़ का0 ओमप्रकाश यादव थाना जहानागंज आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रतिबंधित पशुओं का वध करके मांस बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार; एक अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित मांस काटने के उपकरण भी बरामद

Mon Feb 20 , 2023
थाना-निजामाबादप्रतिबंधित पशुओं का वध करके मांस बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार; एक अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित मांस काटने के उपकरण भी बरामद ।दिनांक- 19.02.23 को प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 0077/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम […]

You May Like

Breaking News

advertisement