Uncategorized
पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के क्रम में थाना सुभाषनगर पुलिस टीम द्वारा शातिर 02 अभियुक्त 1. अंशुल सक्सेना पुत्र विशाल सक्सेना निवासी शांति विहार थाना सुभाषनगर जनपद बरेली (दाहिना पैर में गोली लगने से घायल) 2. कुलदीप यादव पुत्र राम गोपाल यादव निवासी रविंदर नगर थाना सुभाषनगर जनपद बरेली (बायां पैर में गोली लगने से घायल) को गिरफ्तार व एक अन्य बाल अपचारी को पुलिस संरक्षता में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे, 04 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी कमर बंद , एक स्मार्ट वाच, 02 स्मार्ट फोन, 1270/- रु0 नगद आदि समानांतर बरामद हुआ। तथा अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



