थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

यशपाल सिंह

थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम द्वारा चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट जनपद बलिया से जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्तगण 1. रामकिशुन यादव 2. रामजी यादव पुत्रगण हीरा यादव निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया सम्बन्धित एसटी नं0 404/17, अ0सं0 150c/2009 सरकार बनाम रामनरायन यादव आदि धारा 323/504/506 भादवि व 3(1) x एससी / एसटी एक्ट थाना बांसडीह रोड बलिया व वारण्टी अभियुक्त अवधेश वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम आसचौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया सम्बन्धित माननीय न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया उ0प्र0 द्वारा जारी सर्शत गिरफ्तारी अधिपत्र इजराय नं0 82/18 सविता देवी बनाम अवधेश धारा 125(3) सीआरपीसी थाना सुखपुरा बलिया के घरों पर दबिश दी गयी जिसमें अभियुक्तगण 1. रामकिशुन यादव 2. रामजी यादव पुत्रगण हीरा यादव निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया 3. अवधेश वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम आसचौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।

वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट जनपद बलिया / न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण –

  1. रामकिशुन यादव पुत्र हीरा यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया
  2. रामजी यादव पुत्र हीरा यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बासडीह रोड़ जनपद बलिया
  3. अवधेश वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी ग्राम आसचौरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  4. उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी थाना बांसडीह रोड, बलिया
  5. आरक्षी सुदर्शन थाना बांसडीह रोड,बलिया
  6. आरक्षी अभय प्रताप सिंह थाना बांसडीह रोड, बलिया
  7. आरक्षी आशीष पाण्डेय थाना बांसडीह रोड,बलिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना बांसडीह रोड पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 151 Cr.P.C की कार्यवाही

Sun Jul 24 , 2022
यशपाल सिंह की रिपोर्ट थाना बांसडीह रोड पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 151 Cr.P.C की कार्यवाही । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में […]

You May Like

advertisement