Uncategorized
थाना सिरौली पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार

विजय बहादुर गुप्ता (संवाददाता)
बरेली : थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 04 अभियुक्तों 1.इशाक खां पुत्र इसरार खां निवासी मो० प्यास कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली 2.राजवीर पुत्र रामपाल सादर उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना सिरौली 3.प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्रपाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली जनपद बरेली 4.विघारतन पुत्र गोकिल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली जनपद बरेली को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभि०गण को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी है।