मुबारकपुर आज़मगढ़: स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका सम्वर्धन हेतु औषधीय पौधों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण

मुबारकपुर आजमगढ़

मुबारकपुर के ब्लाक सठियांव अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं द अवेकनिंग सोसायटी फाॅर सोशल एण्ड कल्चरल डेवलपमेंट के तत्वाधान में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका सम्वर्धन हेतु औषधीय पौधों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड सठियाॅव के ग्राम पंचायत अवांव में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया। उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि औषधीय पौधों की खेती कर उनसे विभीन्न उत्पाद तैयार कर उनकी बिक्री से अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकती है, जिसके लिए हर सम्भव मदद आजीविका मिशन के माध्यम से की जायेगी, महिलायें सहजन के पावडर, आचार, जर्मन केमोमाईल के टी बैग, अश्वगंधा, लेमन ग्रास की उपयोगिता एवं उनसे तैयार उत्पादो की बिक्री से अपनी आय में वृद्धि कर सकती है। यू0बी0आई0 से अग्रणी बैंक प्रबन्धक पवन कुमार मिश्रा द्वारा विकास खण्ड के समस्त बैकों के माध्यम से अधिक से अधिक स्वंय सहायता समूहों को बैक लिंकेज कराकर अपना उद्यम स्थापित करने हेतु प्रर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। डीडीएम नाबार्ड आरिफ खान द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नाबार्ड द्वारा किसानों/महिला किसानों हेतु चलायी जा रही योजनाओं एवं इस प्रशिक्षण के उपरांत उद्यम की स्थापना एवं नाबार्ड द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, डीडीएम नाबार्ड द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रत्येक महिला को नाबार्ड की तरफ से 500रू0 स्टाईपेंड दिये जाने के बारे में बताया। सठियाॅव किसान संगठन से राजेश यादव द्वारा औषधीय पौधों की खेती के तरीके एवं विपणन पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड आरिफ खान, द अवेकनिंग सोसायटी से डाॅ महीप पाण्डेय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से ब्लाक मिशन प्रबन्धक आशुतोष पाण्डेय, रामकृष्ण पाण्डेय, सठियाॅव किसान संगठन से श्री राजेश यादव, ट्रेनर अखिलेश मौर्या एवं स्वंय सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा अपना घर संस्था की कन्याओं का किया सम्मान,

Thu Oct 19 , 2023
वी वी न्यूज सामाजिक क्षेत्र में नित्य नए रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए देहरादून में समाज की सेवा करने में अग्रणी महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था ने आज बद्रीपुर स्थिति आश्रित बच्चों “अपना घर ” पर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था सेवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement