108 एंबुलेंस स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया मांग पत्र

सिविल सर्जन को मांग पत्र देते हुए आउट सोर्स इस सिस्टम से बाहर निकालने की उठाई मांग

मोगा 8 जनवरी संदीप शर्मा 108 एंबुलेंस एंप्लाइज एसोसिएशन पंजाब के बैनर तले समूह 108 एंबुलेंस सर्विस स्टाफ की ओर से अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर हितेंद्र कलेर को मुख्यमंत्री पंजाब सेहत मंत्री, पंजाब सेहत सचिव, पंजाब मैनेजिंग डायरेक्टर,सेहत विभाग पंजाब और डिप्टी कमिश्नर मोगा के नाम मांग पत्र सौंपा है और पिछले 10 वर्षों से 24 घंटे आपातकालीन हालातों में ड्यूटी करने के बावजूद भी उनकी मांगों के प्रति नकारात्मक रवैए पर रोष भी जताया है। यह है 108 एंबुलेंस स्टाफ की मांगे… 1.आऊटसोर्स सिस्टम से बाहर निकाल कर राज्य सरकार के अधीन की जाए सेवाएं। 2.एंबुलेंस पर तैनात हर कर्मी की ड्यूटी 8 घंटे की जाए। 3. पिछले 10 वर्षों से ओवरटाइम और वेतन में कोई बढ़ावा नहीं किया गया इसमें बढ़ावा किया जाए। 4,कर्मचारियों की बनती तनख्वाह समय पर दी जाए और कर्मचारियों की एक्सीडेंट बीमा कम से कम 20 लाख तक किया जाए, ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने पर परिवार को पेंशन व नौकरी की सुविधा घोषित की जाए। 5.कंपनी के सीनियर अधिकारी दूसरे प्रदेशों की बजाए अपने ही प्रदेश से संबंधित लगाए जाएं ताकि उनकी समस्याओं को समझने के साथ उनका हल करने में देरी ना करे। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मौके पर सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों को लागू किया गया तो आने वाले समय में इस संघर्ष को तेज किया जाएगा और इससे मरीजों को पेश आने वाली समस्याओं की जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।

फोटो मोगा संदीप सिविल सर्जन डॉक्टर हतिंदर कलेर को मांगपत्र सौंपते हुए 108 एंबुलेंस स्टाफ के सदस्य। (संदीप शर्मा)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड नंबर 46 में लॉक टाइल्स लगाने का कार्य करवाया शुरू

Sat Jan 8 , 2022
मोगा, 8 जनवरी (संदीप शर्मा)- शहर के वार्ड नंबर 46 के पार्षद सुरेंद्र गोगा की ओर से लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हल्का विधायक डॉक्टर हरजोत कमल को वार्ड वासियों की समस्याओं संबंधी अवगत करवाने समेत वार्ड में विकास करने के लिए अपील करते रहने के चलते आज […]

You May Like

advertisement