बरेली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समस्त लोकसभा क्षेत्रों में निडर, निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली :जनपद बरेली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 02 लोकसभा क्षेत्र 24-आवंला लोकसभा, 25-बरेली लोकसभा के 08 विधानसभा क्षेत्र, 119-मीरगंज, 120-भोजीपुरा, 121-नवाबगंज, 122-फरीदपुर, 123-बिथरी चैनपुर, 124-बरेली शहर, 125-कैण्टोमेंट, 126-आवंला समाहित हैं। आदर्श आचार संहिता में सन्निहित निर्देशों का सम्यक अनुपालन कराते हुए भय रहित वातावरण में दिनांक 07.05.2024 को मतदान सुनिश्चित कराने के लिये बरेली पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की गयी है। तृतीय चरण में 1644 मतदान केन्द्रों में 3089 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाना है, सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन की आवश्यक व्यवस्थायें पूरी की गयी है तथा मतदान को प्रभावित करने वाले संभावित 85149 व्यक्तियों पर धारा-107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है, जिनमें से 68845 व्यक्तियों को धारा-116 द0प्र0सं0 के तहत पाबन्द कराया गया है। इसके अतिरिक्त 2247 व्यक्तियों को धारा-151 द0प्र0सं0 के तहत उनकी गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। 2094 व्यक्तियों पर धारा-110 जी द0प्र0सं0 तथा 71 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जनपद के सभी हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी की जा रही है। अपराध के द्वारा अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले 42 अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट के 10 अभियोगों पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया है। चुनाव की तैयारियों के दौरान मा0 न्यायालय से प्राप्त 4001 गैर जमानतीय वारण्टों का तामीला करते हुये 1477 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जनपद में लोकसभा निर्वाचन की घोषणा होने के उपरान्त से ही 84 फ्लाइंग स्वाक्ड तथा 84 एस0एस0टी0 का गठन कर 10 अन्तर्राज्यीय, 27 अन्तर्जनपदीय बैरियर तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर फ्लाइंग स्वाक्ड/एस0एस0टी तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा चैकिंग करते हुये कुल 814379 वाहनों की चैकिंग कर कुल 7923050 का चालान किया गया। 403 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये 5901.06 देशी शराब 117.9 लीटर अग्रेंजी शराब, 442 ली0 अपमिश्रित अवैध शराब बरामद की गयी। इस दौरान 155 व्यक्तियों की गिरफ्तारी करते हुये उनके कब्जें से 34.52 कि0ग्रा0 गांजा, 18.517 कि0ग्रा0 चरस, 40.75 कि0ग्रा0 अफीम, 10.203 कि0ग्रा0 स्मैक व 9.79 कि0ग्रा0 डोडा व 10122 कि0ग्रा0 अन्य मादक पदार्थ जिनकी कुल कीमत रू0 149207470/- बरामद किया गया, नशे का कारोबार करने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध PIT-NDPS की कार्यवाही तथा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुये रू0-15878589/-की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वर्ष 2024 में इस दौरान 131 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये 02 अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित 139 अवैध शस्त्र व 265 कारतूस भी बरामद किये गये है।
मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बी0एस0एफ0, आई0टी0बी0पी0, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखण्ड एसएपी, पंजाब बी0डब्लू0एच0जी0 तथा पीएसी जवानों के साथ जनपद सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, यू0पी0पी0सी0एल,0 ईओडब्लू, जीआरपी आगरा/झॉसी तथा यूपीपीएसएसएफ, मथुरा के सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी के साथ जनपद खीरी, कौशाम्बी, शाहजहॉपुर, फतेहगढ़, गोरखपुर व महोबा के होमगार्ड्स के द्वारा आमद की गयी है। समस्त पुलिस बल को दिनांक 06.05.2024 को प्रातः 08:00 बजे एफसीआई गोदाम परसाखेड़ा से निर्धारित बसों में पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा। ऐसे सभी असामाजिक तत्वों पर बरेली पुलिस की लगातार निगरानी है, मतदान को किसी भी प्रकार से प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बरेली पुलिस की जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि मतदान के लिये समस्त आवश्कतायें व तैयारियॉ पूरी कर ली गयी है, सभी मतदाता निर्भय होकर स्वतन्त्र रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement