तहबरपुर आज़मगढ़: PDA एक लोकतांत्रिक जन आंदोलन है- विजय कुमार यादव

रमेश चंद्र यादव (संवाददाता)

तहबरपुर (आजमगढ़) 5 मई, 2024
स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैपूरा की दलित बस्ती के प्रांगण में आज दिन रविवार समय 11:00 बजे समाजवादी पार्टी की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकेे मुख्य अतिथि चेयरमैन जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने अपने संबेाधन में कहा कि समाजवादी पार्टी PDAके लोगों की सत्ता – शासन में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। PDA एक लोकतांत्रिक जन -आंदोलन है, जिसमें पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक: मुस्लिम, सिख , बौद्ध ,इसाई व जैन आदि शामिल है। संविधान की हिफाजत एवं सामाजिक न्याय के लिए हम लोगों को मिलकर यह लड़ाई लड़ना है नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों की नीति एवं नीयत खराब है यह लोग लोकतंत्र को प्रजातंत्र बना देंगे विकट परिस्थितियों में हमारा देश है। लोकतंत्र जनता चाहती है प्रजातंत्र नहीं चाहती है हमारे देश की जनता को पढ़ने लिखने का पावर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर ने दिया है मौजूदा सरकार शिक्षा का स्तर गिरा रही है । कि हमारे बच्चे पढ़ ना पावे। भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान को खत्म कर देंगे हमारा देश फिर से गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाएगा हम लोगो को अपने देश के क्रांतिकारियों की तरह लड़ाई लड़कर संविधान की सुरक्षा स्वयं हमें करनी पड़ेगी सभा में आए हुए यादव समाज, दलित समाज, मुस्लिम समाज व पासवान समाज आदि लोगों ने संविधान बचाने की कसम खाई।
इसके बाद भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद व क्रांतिकारी समाज जिंदाबाद का नारा लगाया गया इस सभा की अध्यक्षता विनोद कुमार यादव एवं संचालन करता मास्टर संपत पासवान ने किया।
इस सभा में पूर्व प्रधान पति राज राम ,पृथ्वीराज राम ,मुकेश राम, जी स मैनेजर पीय दर्शी, मास्टर लालचंद राम, संतोष कुमार गौतम, अधिवक्ता अरविंद कुमार, मनोज कुमार ,छोटू राम, वरिष्ठ सिंगारी गौतम ,अंशी पासवान, प्रधान ओमप्रकाश राम, अखिलेश राम, मास्टर बेचू राम यादव, लालधारी यादव ,गुड्डू यादव, भूतपूर्व प्रधान बिंदु पासवान ,मनन मास्टर एवं क्षेत्रीय बुद्ध जीबी लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement