नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के बीच 2 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन किया बहाल

नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के बीच 2 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन किया बहाल

फिरोजपुर दिनांक-02.11.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

उत्त्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में काँगड़ा घाटी (नैरो गेज) रेलवे जो पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिन्दर नगर के बीच रेल संपर्क उपलब्ध कराती है। इस मानसून सत्र में आकस्मिक बाढ़ एवं पुल संख्या 32 के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन लगभग तीन माह से स्थगित है। रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इस रेलपथ के नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों के बीच आज दिनांक 02 नवम्बर, 2022 से पुनः रेल सेवा बहाल की जा रही है। नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।

रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात्रि 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुँचेगी। मार्ग में ये रेलगाड़ियाँ तलाडा, बल्ले दा पीर लारथ हाल्ट, भरमार, जवांवाला शहर, हरसर डेहरी, मेघराजपुरा हाल्ट, नगरोटा सुरियां, बरियाल हिमाचल हाल्ट, नंदपुर भटौली, गुलेर, लुंसु हाल्ट, त्रिपाल हाल्ट, ज्वालामुखी रोड, कोपर लहर, काँगड़ा, काँगड़ा मंदिर, समप्लोती, नगरोटा, चमुंडा मार्ग हाल्ट, परोर हाल्ट, सुलह हिमाचल हाल्ट, पालमपुर हिमाचल हाल्ट, पट्टी राजपुरा हाल्ट, पंच रुखी तथा मझेहरा हिमाचल हाल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>सभी मंदिरों से निकले प्रभातफेरी हर तरफ़ हो धर्म की जय जयकार :-पंडित विपर बन्धु शर्मा</em>

Wed Nov 2 , 2022
सभी मंदिरों से निकले प्रभातफेरी हर तरफ़ हो धर्म की जय जयकार :-पंडित विपर बन्धु शर्मा फ़िरोज़पुर 2 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- बज़ार रामसूखदास स्थित कटारिया निवास स्थान पर अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों नें भजन सत्संग कर प्रभात फेरी निकाली। मोहल्ला निवासियों ने फूलों से स्वागत […]

You May Like

advertisement