ब्लाॅक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 255 वर वधू हुए सम्मिलित

आलापुर (अंबेडकर नगर) विधान सभा क्षेत्र तहसील आलापुर अन्तर्गत विकास खण्ड जहांगीरगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 255 जोड़े भव्य समारोह में मंत्रोचार के बीच एकदूजे के हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि की अनुपस्थित में आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल पूर्व विधायक त्रिवेणी राम भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने किया जबकि शानदार संचालन डा प्रियंका तिवारी अध्यापिका जीजीआईसी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रभूषण राव ने किया। कार्यक्रम में 255 वर वधू सम्मिलित हुए जिसमें एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय से रहा जिनकी निकाह कुबूल कराई गई। समारोह में शामिल रामनगर विकास खण्ड से 113जोड़े जहांगीरगंज विकास खण्ड से 118 जोड़े जबकि नगर पंचायत जहांगीरगंज से 13जोड़े और नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से 10 जोड़े जीवन भर के लिए एक दूसरे को वर माला पहनाकर मंत्रोचार के बीच नए जीवन पथ पर चलना स्वीकार किया। भव्य समारोह में आए अतिथियों ने नव दंपत्ति को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक, रीति रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह में शामिल नव दंपत्ति को प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपए की धनराशि व्यय किया गया जिसमें 35000 रुपए कन्या के खाते में 10हजार रुपए की वर वधू को उपहार सामाग्री और 6 हजार रुपए विवाह समारोह व्यवस्था में खर्च किए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह, रामनगर खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत योगेन्द्रनाथ सिंह, एडीओ आईएसवी अरुण कुमार चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत सचिव रामजीत यादव, प्रवीण वर्मा, अनूप मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, एपीओ अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी कौशल विक्रम, परियोजना अधिकारी अनिल सिंह, सीएचसी प्रभारी जहांगीरगंज, थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी, थाना जहांगीरगंज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, भाजपा नेता अरविन्द उपाध्याय, कन्हैया सिंह, अवधेश कमल, विवेक सिंह, वीरेन्द्र यादव, दुर्गेश पांडेय, ग्राम प्रधान कन्हैयालाल स्वर्णकार, राजेश गौतम, पतिराम गौतम, पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह सहित हजारों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।