4327 अभ्यर्थियों ने दी आरओ-एआरओ परीक्षा

4327 अभ्यर्थियों ने दी आरओ-एआरओ परीक्षा
डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
बदायूं 27 जुलाई। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। जनपद में आरओ-एआरओ परीक्षा 2023 शांतिपूर्ण,निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल, सुचिता पूर्ण व नकल विहीन ढंग से संपन्न हुई। जनपद में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 10824 अभ्यर्थियों में से 4327 ने परीक्षा दी। जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि 27 जुलाई को जनपद के 26 परीक्षा केदो पर आहूत आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगाए गए। प्रयाप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। डीएम ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग को भी देखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।