सोशल वेल्फेयर क्लब की और से लगाया गया 46वाँ वैक्सिनेशन कैम्प :=ओपी कुमार

सोशल वेल्फेयर क्लब की और से लगाया गया 46वाँ वैक्सिनेशन कैम्प :=ओपी कुमार

मोगा : 06 जनवरी [ संदीप शर्मा विशेष संवाददाता] :=आज जिस तरह से लोग करोना महांमारी को हल्के में ले रहे हैं और मास्क आदि का उपयोग भी न के बराबर कर रहे है। ,उनको आगाह करने के उद्देश्य से और करोना से बचाव के लिए सोशल वेल्फेयर क्लब की और से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आज गुरुद्वारा बीबी भान कौर टीचर कालोनी जीरा रोड मोगा में 46वाँ वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । जिस में 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।लोगों को मास्क भी वितरित किए गए और उनको बताया गया कि एक बार फिर करोना के केस बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए हमें अपने बचाव के लिए वैक्सिनेशन के साथ साथ मास्क का प्रयोग रूटीन में और समाजिक दूरी का ध्यान भी ज़रूर रखना चाहिए ।इस अवसर पर सिवल सर्जन मैडम हतींद्र कलेर , डाक्टर अशोक सिंगला ज़िला टीकाकरण ऑफ़िसर और डाक्टर राकेश अरोड़ा ने लोगों को आपस में दूरी बनाकर रखने और मास्क लगाने पर ज़ोर दिया ताकि करोना महामारी से अपने आप को बचाया जा सके । इस कैम्प को सफल बनाने में बूटा सिंह ,बलजीत कौर , मनप्रीत कौर और वीरपाल कौर आदि का विशेष योगदान रहा । क्लब के प्रधान ओपी कुमार ने द्व इकट्ठे हुए लोगों को बताया गया कि पंजाब सरकार द्वारा जो नयी गाइडलाइंज़ दी गयी है उसके तहत जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों ख़ुराकें नहीं लगी होंगी , 15 जनवरी के बाद उनका सरकारी दफ़्तरों , बसों आदि में प्रवेश निषेध होगा । इस लिए क्लब प्रधान ओ पी कुमार ने जनता से अपील की कि जयादा से जयादा लोग इन कैंपों का फायदा उठाएँ । उनके मन में फ़ैली डर की भावना को दूर करते हुए उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधको स शमशेर सिंह , गुरदर्शन सिंह , मस्तान सिंह, हरी सिंह का आभार प्रकट किया। उन्होने बताया कि आगे भी संस्था प्रशासन का इसी तरह ही सहयोग करती रहेग । इस अवसर पर झलमन दास , सूरजीत सिंह ,लक्ष्मी चन्द्र , दयाल सिंह ,राशपाल सिंह , विश्व ग्रोवर ,विनय आदि सदस्य हाज़िर थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य में विकास के लिए सिंगल इंजन नहीं डबल इंजन सरकार बनाएं लोग-:डॉ. सीमांत गर्ग

Thu Jan 6 , 2022
राज्य में विकास के लिए सिंगल इंजन नहीं डबल इंजन सरकार बनाएं लोग-:डॉ. सीमांत गर्ग मोगा,6 जनवरी (संदीप शर्मा विशेष संवाददाता ):= किसी भी राज्य का विकास डबल इंजन सरकार के बस में नहीं होता है जिसे देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में सिंगल इंजन सरकार की बजाय डबल […]

You May Like

advertisement