अखिल भारतीय किसान सभा के स्वामी सहजानंद सरस्वती का 75 वा श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय किसान सभा के स्वामी सहजानंद सरस्वती का 75 वा श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
आजमगढ़।अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा अंबेडकर पार्क में स्वामी सहजानंद सरस्वती का 75 वाऺ परि निर्वाण दिवस पर अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित किसान आंदोलन के जनक रहे। उन्हीं के नेतृत्व में 1936 में किसान सभा की स्थापना लखनऊ में हुई थी और प्रथम अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती को चुना गया था ।सम्मेलन में उन्होंने नारा दिया था ।विदेशी भारत छोड़ो तथा जो जमीन पर खेती करेगा वहीं जमीन का मालिक होगा। जमीन नहीं धनवानो का मजदुर किसानों का नारा दिया था श्रद्धांजलि देते हुए किसान सभा की जिला मंत्री गुलाब मौर्य ने कहा कि आजादी के बाद जब गांधी जी ने कहा किसान सभा का लाल झंडा बदल जाना चाहिए तब स्वामी जी ने कहा यह नहीं होगा जब किसान का खून जलता है तो अनाज पैदा होता है जब किसान मजदूर का खून लाल होता है तो भारतीय किसान का झंडा भी लाल रहेगा। कार्यक्रम में मौके पर मौजूद वसीर मास्टर जियालाल राम लगन राजेंद्र राय विनोद शाहनवाज बेग राजित यादव जानकीनाथ कमला राय सुभाष यादव आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।अंत में श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर बैठक की समाप्ति किया गया