79 ने स्वतंत्रता दिवस पर युवा पीड़ी से मोदी जी एवं योगी जी पदचिन्हों पर चलने का किया आवाहन– संजीव अग्रवाल (कैंट विधायक)

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी / मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी / महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व वर्षों की भांति श्री गंगा,गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान एवं घर घर तिरंगा की मुहिम को समर्पित 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं संरक्षक सी एल शर्मा एवं अनुपम कपूर के संरक्षण में संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस सिविल लाइन्स, बरेली के सभागार में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ट व्यापारी नेता वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनन्द रहे। प्रथम सत्र में ध्वजारोहण कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ रजनीश सक्सेना, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ.पवन सक्सेना, कनिष्क शर्मा ने किया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में सभी ने सहभागिता की। द्वितीय सत्र में सुनयना स्पेंसर के नेतृत्व में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने शास्त्रीय, अर्द्ध शास्त्रीय नृत्य संगीत गायन की अविस्मरणीय प्रस्तुतियों से समां बांधा। तृतीय सत्र में तिरंगा यात्रा संस्था मुख्यालय से नावेल्टी चौराहे से होते हुए पटेल चौक तक एवं वापस संस्था मुख्यालय पर समाप्त हुई। यात्रा का जगह जगह क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नई पीड़ी का मनोबल बढ़ाने के साथ उन्हें देश की संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते है। डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारी नागरिकता और भारतीयता का प्रतीक है, स्वतंत्रता एक वृक्ष की तरह है जिसमें रोजाना खाद पानी श्रम के रूप मे , अपने विचारों एवं कर्तव्यों के रूप में देना पड़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.रजनीश सक्सेना ने कहा कि संगठन परिवार पिछले 40 वर्षों से राष्ट्रीय एवं सामाजिक सरोकारों के कार्य करता रहा है और आजीवन करता रहेगा और आवाहन किया कि युवा पीड़ी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा,अंकुर सक्सेना,सी ए विनीश अरोरा,सुनयना स्पेंसर आदि ने किया। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सरताज हुसैन एवं प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया। इस अवसर पर संगठन परिवार की ओर से पूर्व की भांति श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम संयोजन उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, अखिलेश शर्मा,ऋषि रंजन सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ.रजनीश सक्सेना ,सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, नीरज शर्मा,वी पी खंडेलवाल, मोहम्मद नवी,सी ए विनीश अरोरा, कनिष्क शर्मा, अंकुर सक्सेना, संजीव सक्सेना, अखिलेश शर्मा, ऋषि रंजन सिंह, सचिन श्याम भारतीय, गोविन्द सैनी,पवन कालरा, एड.सुषमा गौतम, अम्बरीष कथेरिया ,प्रदीप गुप्ता,मुख्तयार खान ,सरदार त्रिलोचन सिंह,आशीष प्रधान, कार्तिक शर्मा,परवेज मियां, जावेद हुसैन, मोहम्मद रिजवान, अनवर खान,सैयद सफदर अली, मोहम्मद फैयाज,धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार संरक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया।