ग्रीष्म आवासीय प्रशिक्षण शिविर 15 मई से सूर्यांश प्रांगण सिवनी में

अंग्रेजी, गणित, विज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए होगा मार्गदर्शन


जांजगीर-चांपा 15 मई 2022/ शिक्षा के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना” को साकार करने के लिए सूर्याश शिक्षा उत्थान समिति” द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में समिति द्वारा एक माह का ग्रीष्मकालीन आवासीय मार्गदर्शन शिविर” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गणित,अंग्रेजी, विज्ञान सहित सभी विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर व तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को शासकीय एवं निजी सेवा में रोजगार प्रदान करने के लिए निरंतर तैयारी के साथ साथ प्रत्येक रविवार को पृथक से विशेष मार्गदर्शन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
    उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रीष्म कालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किया जाएगा। 15 मई से15 जून तक आयोजित एक माह के प्रशिक्षण में संस्थान द्वारा आवास एवं प्रशिक्षक की व्यवस्था किया जायेगा। प्रतिभागियों को भोजन का खर्च एवं अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं का खर्च स्वयं वहन करना होगा। सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित आवासीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के साथ आस-पास के विद्यार्थी भी इसमें सहभागिता कर सकते हैं।
   ज्ञात हो कि सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा विभिन्न शैक्षणिक कार्यों, सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा, भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर, मार्गदर्शन शिविर एवं विभिन्न शैक्षणिक क्रियाकलापों द्वारा बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने का सर्वोत्तम प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2013 से प्रत्येक वर्ष ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास सहित जीवन उपयोगी विविध विधाओं का प्रशिक्षण कराया जाता है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निःशुल्क आवासीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन

Sun May 15 , 2022
16 मई से 14 जून तक एक माह का होगा प्रशिक्षण जांजगीर-चांपा 15 मई 2022/ ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा 30 दिवसीय महिला ब्यूटी पार्लर प्रषिक्षण कार्यक्रम अवासीय प्रारंभ किया जा रहा है। जिला हॉस्पिटल के आगे […]

You May Like

advertisement