बिहार: सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रविवार को रूमी एक्स-रे एवं आकृति पैथोलॉजी लैब का हुआ उद्घाटन

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रविवार को रूमी एक्स-रे एवं आकृति पैथोलॉजी लैब का हुआ उद्घाटन

फोटो, 15, एआरआर 10

कैप्शन, पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन करते मुखिया व अन्य

अररिया
प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत ढटठा हटिया रोड़ पटेगना स्थित दानिश कम्प्लेक्स में रविवार को रूमी एक्स-रे एवं आकृति पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाक्टर निकेश गीरी, मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, पूर्व मुखिया मुमताज़ अंसारी, हाजी इसराइल अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, मौलाना शाकीर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद मोलवी राशिद अंसारी ने सामुहिक रूप से दूआ की और प्रसादी बांटा गया। मौके पर पूर्व मुखिया मुमताज़ अंसारी ने कहा कि इस पटेगना पलासी जैसा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रूमी एक्स-रे एवं आकृति पैथोलॉजी लैब खुल जाने से यहा के गरीब तबके के लोगों को 20 किलोमीटर अररिया और 15 किलोमीटर कुर्साकांटा जाने का चक्कर नहीं रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य रूप से मोजाहिद अंसारी, कुददुश अंसारी, शिक्षक शाहिद अंसारी, नौशाद अंसारी, डाक्टर शहनवाज अंसारी, मौलाना शहवाज अख्तर नदवी, पूर्व पंंसस नजीर अंसारी, मो सलीम अंसारी, वाहीद, शाहीद, एएनएम पार्वती देवी, रूखसाना खातुम, आशा शबाना आजमी, गंगावती देवी, अर्चना देवी, अंजू देवी आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: वैशाली जिले के महुआ में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा का जबरदस्त आक्रोश मार्च

Sun May 15 , 2022
वैशाली जिले के महुआ में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा का जबरदस्त आक्रोश मार्च हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध, हत्या और भ्रष्टाचार को रोक पाने में अक्षम महुआ पुलिस प्रशासन के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा ने जबरदस्त आक्रोश मार्च निकाला।आक्रोश मार्च में शामिल सदस्यों […]

You May Like

advertisement