कनौज: जब तक मुआवजा नहीं, तब तक कोई कार्य नहीं- जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला

जब तक मुआवजा नहीं, तब तक कोई कार्य नहीं- जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला
/ कन्नौज। छिबरामऊ के पास प्रेमपुर नगर में आज NHAI के अधिकारियों की अभद्रता एवं गुंडई देखने को मिली । NHAI के अधिकारी जेसीबी मशीन लेकर प्रेमपुर में पहुँचे और चिन्हित किये गए मकानों को गिराने लगे। जबकि नियमानुसार चिन्हित किये गए मकानों के स्वामियों को पहले मुआवजा की राशि मिलनी चाहिए थी , जो कि नहीं दी गयी। मकान स्वामियों द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो पुलिस को बुलाकर उनको धमकाया गया और कुछ लोगों के मकान तय सीमा से अधिक अंदर तक गिरा भी दिए गए । जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से भाकियू किसान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला मौके पर पहुँचे पर अधिकारियों नको सख्त लहजे में चेताया। इस दौरान राजा शुक्ला कि अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई। राजा शुक्ला ने कहा अधिकारियों एवं पुलिस से कहा कि, ये जो ऊँची आवाज में बात करने की ताक़त आयी है, ये उस अनाज से आई है । जो किसी किसान ने अपने खेत में उगाया था, अगर तुम लोग ये सोचते हो कि किसी गरीब को धमकाकर उसका मकान गिरा दोगे तो ये तुम सबकी बहुत बड़ी भूल है । इन्हीं किसानों के खेत में पैदा किये अनाज को खाकर इस देश में क्रांतिकारी भी पैदा होते हैं ।
पुनीत दुबे ने अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि- मकान बनाना हर इंसान का पूरे जीवन का सपना होता है। अपने पूरे जीवन की कमाई की पाई पाई जोड़कर कोई मकान बना पाता है। और आप लोग उसके सपनों को नष्ट करने में लगे हुए हो, जब तक मुआवजा नहीं मिला जाता तब तक यहाँ कोई वापस मत आ जाना, और जितना मीटर तय हुआ था सिर्फ उतना ही मकान गिरना चाहिए। वरना हमें ईंट से ईंट बजाना भी आता है। हम ग़लत को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम आंदोलन करने में पीछे भी नहीं हटेंगे । इस दौरान NHAI के उच्च अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला से 4 दिन का समय मांगा और कहा कि हम मुआवजा देने के बाद ही कार्य आगे बढ़ाएंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला,जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, डॉ अभिषेक पाठक, जिला महासचिव आंनद तिवारी, जिला सचिव शनि चतुर्वेदी, युवा नेता एवं प्रमुख समाज सेवी पुनीत दुबे, कोषाध्यक्ष अनार पाल सिंह, आलोक यादव, शिवम तिवारी, अभिषेक तिवारी, राजू गौतम,चन्द्रप्रकाश सैनी, गणेश यादव , कल्लू, रवि, आशुतोष, हनी सुधांशु यादव, नन्हें वर्मा, रामबाबू किसान, मोहनलाल प्रजापति, नरेश वाजपेयी, उत्तम यादव, प्रतीक ठाकुर, छोटे सिंह चौहान, मो. यूनुस आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: दिन रात अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, आमजनमानस बेहाल

Wed May 18 , 2022
जालौन:- दिन रात अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, आमजनमानस बेहाल रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन प्रदेश भर में विधुत संकट के चलते जालौन वासियों को भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जनपद में लड़खड़ाती बिजली व्यवस्था का सामना करना पड़ […]

You May Like

advertisement