बिहार: वज्रपात से एक की मौत

वज्रपात से एक की मौत
अररिया

गुरुवार शाम तेज आंधी व बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक अररिया प्रखंड की सहासमल पंचायत के वार्ड संख्या चार अंतर्गत बकराडांगी गांव निवासी सुलेमान की 15 वर्षीय पुत्र इंजमाम है। हालांकि घटना के बाद स्वजनों ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक से दिखाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। वहीं घटना से स्वजन मर्माहत हैं।। मिली जानकारी के मुताबिक सुलेमान के 15 वर्षीय पुत्र इंजमाम आंधी को देखते हुए मवेशी लाने बहियार गया था। इसी क्रम में हुई बज्रपात के चपेट में आकर इंजमाम मूर्छित हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने बेहोशी के हालात में इंजमाम को पटेगना के एक निजी चिकित्सक के पास ले गया जहां उसे मृत घोषित करार दिया। घटना के बाद स्वजन मर्माहत हैं। इधर उपप्रमुख अनिता देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरशद ने सीओ अररिया व ताराबाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। इधर सीओ गोपीनाथ नाथ मंडल ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के बाद प्रावधान के मुताबिक पीड़ित स्वजनों को मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही। घटना से बकरडांगी आसपास क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: डीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

Fri May 20 , 2022
डीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण अररियाजिला पदाधिकारी, अररिया इनायत खान द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के वर्ग कक्ष में जाकर शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण एवं कक्षा की गतिविधियों का […]

You May Like

advertisement