मीरजापुर विंध्याचल महायोजना 2031 के लिए सुनवाई शुरू


मिर्ज़ापुर :

मीरजापुर विंध्याचल महायोजना 2031 के लिए सुनवाई शुरू

पूर्वांचल ब्यूरो

मीरजापुर विंध्याचल विकास प्राधिकारण अमृत योजना के तहत जीआइएस आधारित मीरजापुर महायोजना 2381 के संबंध में जनसामान्य से आपत्ति व सुझाव पर सुनवाई मंगलवार से आरंभ हो गई। नगर मजिस्ट्रेट व सचिव मीरजापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह ने बताया कि 410 लोगों की सुनवाई की गई। सुझाव व आपत्ति एक अप्रैल से 18 मई तक मांगा गया था। इसके सापेक्ष 3562 आपत्ति व सुझाव आए थे।

आपत्ति एवं सुझाव के लिए एएस जुबली इंटर कालेज रमईपट्टी सिविल लाइन रोड सभागार में गठित समिति 28 जुलाई तक सुनवाई करेगी। इसके तहत पहले दिन आपत्ति संख्या एक से 450 तक सुनवाई हुई। वहीं 450 से 900 तक 20 जुलाई, 901 से 1350 तक 21, 1351 से 1800 तक 22, 1801 से 2250 तक 23, 2251 से 2700 तक 25, 2701 से 3150 तक 26 व क्रम संख्या 3151 से 3552 तक की सुनवाई 27 जुलाई को होगी। आपत्ति व सुझावकर्ता निर्धारित तिथि पर सुबह 10:30 से शाम चार बजे तक पहुंचकर समिति के समक्ष साक्ष्य सहित अपना पक्ष सकते हैं। वहीं जो आवेदक तिथि पर नहीं आ पाते हैं तो उनकी सुनवाई 28 जुलाई को की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूजल के अंधाधुंध दोहन से पानी में गुणवत्ता की हो रही कमी

Wed Jul 20 , 2022
मिर्ज़ापुर : भूजल के अंधाधुंध दोहन से पानी में गुणवत्ता की हो रही कमी पूर्वांचल ब्यूरो जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में भूजल सप्ताह के तहत तीसरे दिन भू जल की गुणवत्ता में कमी पर चर्चा की गई। जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि जल का मुख्य स्रोत […]

You May Like

advertisement