आज़मगढ़: हर घर तिरंगा अभियान के तहत अभया संस्थान ने कसी कमर

रिर्पोट पदमाकर पाठक

हर घर तिरंगा अभियान के तहत अभया संस्थान ने कसी कमर।

अभया महिलाओं ने वितरित किया तिरंगा, दिखा राष्ट्रप्रेम का जुनून।

प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रवाद के सूत्र में पिरोता है तिरंगा – अनामिका सिंह पालीवाल

आजमगढ। अभया महिला सेवा संस्थान ने महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में वितरित किया तिरंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत देशवासियों से ’हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है। अभियान को सफल बनाने के लिए अभया महिला सेवा संस्थान ने कमर कस लिया है। इसी को लेकर नगर के महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्था सचिव अनामिका सिंह पालीवाल के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं में तिरंगा का वितरण किया गया। छात्रों को अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहाकि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न सिर्फ हर देशवासी को एकता के सूत्र में पिरोता है बल्कि हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और प्रबल भी करता है। 22 जुलाई 1947 के ही दिन तिरंगे के वर्तमान स्वरूप को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने की घोषणा हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान में देशभर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जाएँगे, जो हर नागरिक विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने का काम करेगा। सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने अपील किया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान से जुड़कर तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और बढ़ाते हुए स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले वीरों का त्याग को आत्मसात किया जा सकता हैं। इसके बाद बच्चों को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने संस्थान का आभार जताया। इस अवसर पर सोनी अग्रवाल, आभा सिंह, बीनू पाठक, नरेन्द्र यादव, डीपी मौर्या एवम् विद्यालय परिवार सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: खाद्य पदार्थों की जांच को सचल मोबाइल प्रयोगशाला को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी

Wed Jul 27 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक खाद्य पदार्थों की जांच को सचल मोबाइल प्रयोगशाला को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी। आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर आम जनमानस को जागरूक करने एवं खाद्य कारोबार कर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचल मोबाइल प्रयोगशाला को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल […]

You May Like

advertisement