तुरकैली व धोबघटा पूल निर्माण के लिए आपदा मंत्री के पहल से मिली मंजूरी

तुरकैली व धोबघटा पूल निर्माण के लिए आपदा मंत्री के पहल से मिली मंजूरी ।

फोटो, तुरकैली मरिया धार में आधा अधूरा पुल का नजारा ।

अररिया
यूं तो अररिया जिले में खासकर जोकीहाट में सड़कों का जाल बिछा हुआ है,लेकिन कुछ ऐसे भी गांव है ,जो जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर तो है,लेकिन गांव के बीचों बीच एक धार है, जिसमे सिर्फ वर्षात के दिनों ही पानी का बहना होता है,शेष दिन सिर्फ आस पास ही पानी जमा रहता है। हालांकि एक अदद पूल का भी निर्माण होकर उद्घाटन भी हुआ ,जो दोनो किनारे को अब तक वह पूल को जोड़ा भी नही गया। अंत में अपनी जर्जरता व अधूरी रह जाने के कारण आवागमन भी चालू नहीं हो सका। ऐसा ही एक पूल देखने को जोकीहाट प्रखंड में मिला। जो अपने जीर्णोद्धार के लिए आज भी आंसू बहा रहा है। मिली जानकारी अनुसार
जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित तुर्कैली गांव के समीप मरिया धार में पूल निर्माण व गेरकी मसूरिया पंचायत स्थित
धोबगट्टा में पूल निर्माण को लेकर बिहार सरकार के आपदा मंत्री शाहनवाज आलम व जोकीहाट प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी के पहल से दोनो घाट पर पुल निर्माण का सपना अब साकार होगा । उक्त बातें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी ने एक मुलाकात के क्रम में कही । उन्होंने कहा वर्षों से तुर्केली मरिया धार में पूल निर्माण नहीं होने से दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है और पूल के बनने से लोगों को अररिया पहुंचने में काफी सहुलतें मिलेगी । हालांकि तुरकेली मरिया धार में वर्षो पूर्व आधा अधूरा पुल निर्माण किया गया था ,जो अबतक पूरा न होसाका । लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय से संबंधित कार्य के लिए सात किलोमीटर अधिक दूरी तय कर बैरगाछी होकर आना जाना पड़ता है । इधर पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द होने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी । उन्होंने कहा दोनो घाट पर पुल निर्माण के लिए आपदा मंत्री शाहनवाज आलम व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम रब्बानी के पहल से जिला परिषद की बैठक के दौरान पुल निर्माण की चर्चा की गई और बैठक में पूल के निर्माण के लिए मंजूरी मिली है और बहुत जल्द दोनो घाट पर पुल निर्माण कार्य होगा । उन्होंने बताया कि खासकर बरसात के दिनों में पानी से भरा धार को पार करने में प्रति वर्ष लोगों को जान तक गंवानी पड़ रही थी । इधर भगवानपुर पंचायत के मुखिया अफसर आलम ने कहा दोनो घाट पर पुल निर्माण की खबर से दर्जनों गांव के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।
वहीं ढोबघटा अर्ध निर्मित पूल पर अब दुर्घटना से चार लोगों की जान भी जा चुकी है। इसलिए सरकार और जिला प्रशासन, व जनप्रतिनिधि मिलकर जल्द से जल्द पूल निर्माण कार्य शुरू करवाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिलन समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों ने निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिकारों के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प

Tue Nov 1 , 2022
मिलन समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों ने निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिकारों के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प। अररिया – ऑल बिहार उर्दू बंगला स्पेशल टीईटी पास अभ्यर्थी संघ जिनका नियुक्ति छठे चरण में हो गया है द्वारा मेराज़ ख़ान की अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम का […]

You May Like

advertisement