अयोध्या: 1नवंबर 202314 कोसी परिक्रमा को लेकर अधिकारियों ने की ड्यूटी ब्रीफिंग

अयोध्या :———1नवंबर 2023
14 कोसी परिक्रमा को लेकर अधिकारियों ने की ड्यूटी ब्रीफिंग
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
14 कोसी परिक्रमा को लेकर अधिकारियों ने की ड्यूटी ब्रीफिंग। जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई ड्यूटी। सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पॉइंट पर होंगे तैनात। कमिश्नर नवदीप रिणवा का बयान। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पहली प्राथमिकता। परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाएगी बेहतर सुविधा। रात 12:48 से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा। श्रद्धालु लगभग 42 किलोमीटर की परिधि में करेंगे परिक्रमा।अयोध्या धाम व फैजाबाद शहर के लगभग 42 किमी की परिधि में होती है 14 कोसी परिक्रमा। आरएएफ,पीएसी व सिविल फोर्स सुरक्षा के लिए हुई तैनात,ड्यूटी ब्रीफिंग में कमिश्नर नवदीप रिणवा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी प्रशांत वर्मा ने सभी को समझाया अपने अपने दायित्व। गांधी सभागार में हुई ड्यूटी ब्रीफिंग। लगभग 35 घंटे बंद रहेगा अयोध्या गोरखपुर एनएच 27 हाईवे। गोरखपुर जाने वाले यात्रियों का बाराबंकी से होगा रूट डायवर्जन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमन टाउन ने बालिका एवं बालक वर्ग के मैच जीते,

Tue Nov 1 , 2022
आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमन टाउन ने बालिका एवं बालक वर्ग के मैच जीतेद हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबाल मेमोरियल टूर्नामेंट मे बालिका एवं बालक वर्ग के वॉलीबॉल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल, क्लेमन टाउन ने जीत कर दोहरी सफलता पाई lहेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर […]

You May Like

advertisement