बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के रेलवे यांत्रिक कारखाना में ऑटो मोबाइल कैरियर का निर्माण हुआ सफलता पूर्वक

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के रेलवे यांत्रिक कारखाना में ऑटो मोबाइल कैरियर का निर्माण हुआ सफलता पूर्वक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों की ऑटोमोबाइल परिवहन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा एन.एम.जी.एच.एस. यान (ऑटो मोबाइल कैरियर) का निर्माण सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 100 नॉन ए.सी. आई.सी.एफ. यानों को एन.एम.जी.एच.एस. यानों के रूप में परिवर्तित करने का लक्ष्य निर्धारित था। पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर ने सुनियोजित प्रयासों से अप्रैल, 2023 तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर 100 एन.एम.जी.एच.एस. यानों का निर्माण सफलतापूर्वक किया। यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर को 40 पुराने आई.सी.एफ. यानों को एन.एम.जी.एच.एस. यानों के रूप में परिवर्तित करने का लक्ष्य निर्धारित था जिसे यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर ने समय से पुरा किया। ज्ञातव्य है कि नवनिर्मित एन.एम.जी.एच.एस. यान मुख्य रूप से 02 एवं 04 व्हीलर्स गाड़ियों के ढुलाई को ध्यान में रखकर बनाया गया है साथ ही इसकी अधिकतम गति 110 किमी. प्रति घंटा है जिससे यह यान अपेक्षाकृत कम समय में ऑटो मोबाइल यूनिटों का परिवहन करने में सक्षम है। यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा निर्मित किया गया यह यान पुराने एन.एम.जी. की तुलना में कई नये साज-सज्जा से युक्त है। इस नये ऑटो मोबाइल कैरियर एन.एम.जी.एच.एस. यान में प्लेटफार्म लोडिंग हेतु रैम्प एसेम्बली के साथ 04 अलग स्लाइडिंग डोर लगाये गये है। इसमें बेहतर डिजाइन के साथ बैरल लॉक लगाई गयी है। इस ऑटोमोबाइल यूनिटों की बेहतर सुरक्षा हेतु लैसिंग प्वाइंट उपलब्ध कराये गये है। इस यान के फर्श पर परफोरेटड प्लेट एवं चेकर्ड प्लेट लगायी गयी है। इसमें बेहतर वेंटींलेशन हेतु 08 अदद लुवर्स लगाये गये है तथा यान के अन्दर प्राकृतिक रोशनी हेतु नेचुरल पाइप लाइट अरेन्जमेंट का प्रावधान किया गया है।
पुराने आई.सी.एफ. कोचों को परिवर्तित कर ऑटोमोबाइल ढुलाई हेतु बनाये गये नये एन.एम.जी.एच.एस. यानों से पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमोबाइल ढुलाई क्षमता बढी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों को विपणन प्रोत्साहन योजना की गई है लागू

Thu May 4 , 2023
प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों को विपणन प्रोत्साहन योजना की गई है लागू दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उप/संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि प्रदेश के हस्तशिल्पियों को मेले/प्रदर्शनियों आदि में भाग लेकर अपने हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार करने व अपने तैयार उत्पादों के लिए आकर्षक मूल्य प्राप्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement