एक प्रयास एनजीओ द्वारा दो दिवसीय श्री रामायण जी के पाठ, भोग उपरांत लंगर सेवा का किया गया आयोजन

एक प्रयास एनजीओ द्वारा दो दिवसीय श्री रामायण जी के पाठ, भोग उपरांत लंगर सेवा का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 07 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

एक प्रयास वेलफेयर सोसायटी की ओर से हर माह के आखिरी रविवार को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए बस भेजी जाती है। इसी प्रयास के चलते संस्था की और से 113वीं बस दर्शनो के लिए भेजी जा चुकी है। इसी उपल्क्ष में सोसाईटी की ओर से कांशी नगरी गली नम्बर पॉच में शनिवार को श्री रमायण जी का अखंड पाठ रखकर रविवार को भौग डाले गये। इस अवसर पर स्त्री सतसंग सभा की ओर से भजन किर्तन किया गया। संस्था के प्रधान सर्बजीत( सन्नी) शर्मी ने कहा कि सोसाईटी अपने प्रयासों से वेलफेयर के काम करने में भी आगे आकर काम करती है। सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए दूध की व्यवस्था भी करवाई जाती है। उंहोने श्री रमायण जी के पाठ पर पहुची संगत को धंयवाद किया । राजेश वासुदेव अमृतवेला प्रभात सोसायटी रमन वधावन इंसानियत सेवादल प्रवीण शर्मा श्री ब्राह्मण सभा सूरज मेहता पंकज सालासर बस सेवा समिति एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर रवि भारद्धवाज , बिट्टू शर्मा , सुखदेव शर्मा, बौबी शर्मा,पवन भाटिया, रजिंदर मोंगा,दानिश नारंग,धीरज भारद्वाज, संदीप सचदेवा, संदीप मोंगा राजेश मनचंदा निखिल प्रथम जशनदीप गगनदीप सिंह, ब्राह्मण सभा के अरूण मच्छराल ,परमवीर शर्मा , नरेश शर्मा, रमाकांत पांडेय उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री सनातन धर्म, महावीर दल मंदिर, फिरोजपुर का वार्षिक चुनाव श्री विनोद गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

Sun May 7 , 2023
श्री सनातन धर्म, महावीर दल मंदिर, फिरोजपुर का वार्षिक चुनाव श्री विनोद गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ श्री पृथ्वी पुगल को लगातार 28 वर्षों से दुबारा 2 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया फिरोजपुर 07 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर […]

You May Like

Breaking News

advertisement