राष्ट्रीय लोक अदालत में किया 10314 मामलों का निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया 10314 मामलों का निपटारा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

मामलों का निपटारा करते हुए 12 करोड़ 57 लाख 79 हजार 680 रुपए के सेटलमेंट के आदेश किए पारित। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुरुक्षेत्र, शाहबाद व पिहोवा में किया गया था पीठ का गठन।

कुरुक्षेत्र 13 मई : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि डीएलएसए की तरफ से न्यायालय परिसर कुरुक्षेत्र, शाहाबाद और पिहोवा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विषयों के कुल 15671 मामले आए थे, जिनमें से 10314 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इनमें प्री-लिटिगेशन के बैंक रिकवरी के 2374 मामले उठाए गए, जिनमें से 281 मामलों का निपटारा किया गया है और इन मामलों में 2 करोड़ 80 लाख 88 हजार 398 रुपए की सेटलमेंट पास की गई है।
सीजेएम नितिन राज ने कहा कि न्यायालय में लंबित पोस्ट-लिटिगेशन के मामलों में बैंक रिकवरी के 13 मामलों में से 6 मामलों का निपटारा करके 24 लाख 38 हजार, 382 रुपए की सेटलमेंट की गई। इसी प्रकार क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफ सेंस के 139 मामलों में 41 मामलों में 22 हजार रुपए, बिजली बिल के 434 मामलों में से 434 मामलों, एमएसीटी केस के 187 मामलों में 80 मामलों का निपटारा करते हुए 9 करोड़ 48 लाख 77 हजार की सेटलमेंट, विवाह सम्बन्धी मामलों में 276 में से 58 मामलों, एनआई एक्ट अंडर-138 के 594 में से 94 मामलों, अन्य सिविल केस के 697 में से 69 मामलों, अन्य केसों में 3315 मामलों में से 1498 मामलों का निपटारा करते हुए 3 लाख 53 हजार 900 व रेवेन्यू के 7753 मामलों में से 7753 मामलों का निपटारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 15671 मामलों में से 10314 मामलों का निपटारा करते हुए कुल 12 करोड़ 57 लाख 79 हजार 680 रुपए की सेटलमेंट की गई है। इन मामलों में अपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वाहन दुर्घटनाएं, बिजली पानी से संबंधित, श्रम विवादों, वैवाहिक झगड़ो के मामलों का निपटारा किया गया है। इन कैसो का अधिक से अधिक निपटारा करने के लिए न्यायाधीश रजनीश कुमार, न्यायाधीश आशु कुमार जैन, न्यायाधीश हरलीन ए शर्मा, न्यायाधीश डा. मोनिका खनगवाल, न्यायाधीश शेर सिंह, न्यायाधीश हरीश सभ्रवाल, न्यायाधीश नीलम कुमारी, न्यायाधीश अमित श्योराण की पीठों का गठन किया गया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय कुरुक्षेत्र में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Sat May 13 , 2023
जयराम कन्या महाविद्यालय कुरुक्षेत्र में फेयरवेल पार्टी का आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 फैशन शो में छात्रा पारुल मिस बी.ए. शिवानी मिस बी.कॉम तथा छात्रा वंदना मिस साइंस चुनी गई। कुरुक्षेत्र, 13 मई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम […]

You May Like

Breaking News

advertisement