शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार

शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शारीरिक शिक्षा में मनप्रीत और पलक ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कुरुक्षेत्र, 17 मई : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
मित्तल ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 वीं में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा का परीक्षा परिणाम 91.16 रहा है। जिसमें कक्षा 10वीं के 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 8 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की है। 32 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरिट प्राप्त करने वाले में गुरकीरत सिंह ने 457, रितु एवं पलक ने 450, संजना ने 431 मनप्रीत ने 424 शिवकुमार ने 401 सिमरन एवं अमनदीप ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षा विषय में मनप्रीत और पलक ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक पवन मित्तल, वरिष्ठ प्राध्यापक मनोज कुमार, रोहित शर्मा, कुलदीप कैंदल, प्रगट सिंह, डाॅ कपिल, महेश कुमार, विवेक, सन कुमार, संदीप, पूजा शर्मा, सोनिया, रमेश शास्त्री व विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शनि जयंती पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में शनि शिला पर होगा विशेष पूजन व अनुष्ठान

Wed May 17 , 2023
शनि जयंती पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में शनि शिला पर होगा विशेष पूजन व अनुष्ठान। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को मनाई जाती है शनि जयंती। कुरुक्षेत्र, 17 मई : अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement