वृन्दावन में 2 जून को निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा

वृन्दावन में 2 जून को निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष : 9416191877
संवाददाता वृंदावन – महेश्वर गुरागाई।

वृन्दावन : गोपीनाथ बाजार स्थित श्रीकृष्ण काली पीठ में भगवान श्रीपरशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 2 जून को नगर में निकलने वाली दिव्य-भव्य परशुराम शोभायात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक समिति के मुख्य संयोजक श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर डॉ. केशवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मुख्य संयोजक डॉ. केशवाचार्य महाराज ने बताया कि 2 जून 2023 को नगर में निकलने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा का शुभारम्भ रमणरेती क्षेत्र स्थित परशुराम पार्क से सायं 4 बजे से भगवान परशुराम की प्रतिमा के पूजन-अर्चन के साथ होगा।यह शोभायात्रा परशुराम पार्क से हरिनिकुंज चौराहा, विद्यापीठ चौराहा, ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, अठखंभा, वनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाज़ार, प्रताप बाजार, अनाज मंडी, नगर – निगम चौराहा आदि स्थानों से होते हुए रंगजी मन्दिर पर पूर्ण होगी।
सह संयोजक सत्यभान शर्मा (बाबूजी) व भागवताचार्य अमर बिहारी पाठक ने बताया कि इस वर्ष निकलने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा को विगत वर्षों की तुलना में और अधिक दिव्य-भव्य व ऐतिहासिक बनाने में हमारी समिति पूर्ण मनोयोग व समर्पण के साथ जुटी हुई है।
पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व पंडित सुरेशचंद्र शर्मा ने कहा कि इस शोभायात्रा में सभी विप्र संगठन एकत्रित होकर भाग लेंगे।इसके अलावा इस शोभायात्रा को अत्यंत आकर्षक बनाने के लिए 20 झांकियां, कई पैदल झांकियां, अनेकों बैंड, ढोल-ताशे आदि शामिल होंगे।साथ ही इसमें अनेक कलाकारों के द्वारा चित्ताकर्षक कलाबाजी दिखाई जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, आचार्यपीठाधीश्वर यदुनंदनाचार्य महाराज, युवराज वेदांत आचार्य, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, सुभाष पहलवान (लाला), लीला गौतम, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की विशेष रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में मैंगों डे, वाटरमेलन व पूल पार्टी का हुआ आयोज

Wed May 31 , 2023
पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में मैंगों डे, वाटरमेलन व पूल पार्टी का हुआ आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 31 मई : पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में मैंगों डे, वाटरमेलन व पूल पार्टी का आयोजन स्कूल प्रबंधक रोशन लाल गुप्ता व सुदेश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement