आजमगढ़ जनपद के सठियांव ब्लॉक के चकसिक्टी ग्राम सभा मे पहले ही बारिश मे प्रधान की कार्यों की खुली पोल

Count: 0

मुुबारकपुुर आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के सठियांव ब्लॉक के चकसिक्टी ग्राम सभा मे पहले ही बारिश मे प्रधान की कार्यों की खुली पोल

जगह जगह जल निकासी की समस्या उतपन्न हो गई गलियो मे जल जमाव से लोगो के अपने घरो मे अवागमन बाधित हो गई जिसके चलते आज ग्रामीणो मे भाजपा नेत्री नजराना अंसारी व भाजपा जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता हसन नसीम के नेतृत्व मे रास्ते पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियो ने ग्राम प्रधान तथा व सफाई कर्मी के विरूद्ध नारे बाजी की हमारी मांगें पूरी करो के नारे के साथ धरने पर जमे रहे सूचना पाकर चौकी इंचार्ज कस्बा मुबारकपुर राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर धरना पर बैठे लोगो को समझा बुझाकर धरने को समाप्त कराया उन्होने लोगो को आस्वासन दिया कि कल सुबह 9 बजते बजते सफाई कर्मी आकर भटी नालियो को साफ करेंगे अगर सफाई कर्मी नही आये तो आप लोग मुझे अवगत कराये
गौर तलब है कि बरसात शुरू होते ही लोगो के घरो का पानी घरो से निकलने के बजाय भटी नाली के कारण घर मे ही आता है और साथ ही साथ गलीयो मे पानी का जमाव बना रहता है इस सम्बन्ध मे ग्रामीणो का कहना है कि की प्रधान आये और गये लेकिन मुहल्ले की समस्या अब तक दूर नही हो पाई जब कि मौजूदा प्रधान के आने से कुछ आस की किरणे की उम्मीद व विदुल हो गई जब प्रधान से सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि आप लोगो की तरफ से हमे वोट नही मिला काम कैसे होगा वही कुछ ग्रामीणो का कहना है कि प्रधान द्वारा सफाई के नाम पर पैसे मांगा जाता है
धरने पर बैठे मुख्य रूप से वकील अहमद, हसनमुस्तबा,नईमुद्दीन, मोहम्मद आमिर,नौशाद अहमद,रमजान अहमद, जैनुल आबद्दीन, साहिद कलिम,वसीम अकरम,हसनरजा नजरेआलम आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर छावनी में पिछले 6 माह से और फिरोजपुर शहर में पिछले 4 वर्षों से फिरोजपुर फाउंडेशन की ओर से चल रही मुफ्त में लंगर सेवा

Mon Jul 3 , 2023
फिरोजपुर छावनी में पिछले 6 माह से और फिरोजपुर शहर में पिछले 4 वर्षों से फिरोजपुर फाउंडेशन की ओर से चल रही मुफ्त में लंगर सेवा फिरोजपुर 02 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर छावनी में फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा द्वारा चलाई जा रही लंगर सेवा को 6 […]

You May Like

advertisement