बरेली: यूको बैंक बरेली द्वारा एमएसएमई कस्टमर मीट का हुआ आयोजन

यूको बैंक बरेली द्वारा एमएसएमई कस्टमर मीट का हुआ आयोजन
यूको बैंक मेरठ अंचल, जोनल हेड अमलेश त्रिपाठी ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग पर बैंक ग्राहकों को नीतियों से कराया अवगत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : यूको बैंक बरेली द्वारा आज होटल अमाया में सुख एवं लघु एवं मध्यम उद्योग पर एमएसएमई कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यूको बैंक मेरठ अंचल के जोनल हेड अमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात यूको बैंक बरेली के ब्रांच मैनेजर दिगंता सरकार ने बुके देकर जोनल हेड अमलेश त्रिपाठी का स्वागत किया। एमएसएमई कस्टमर मीट के आयोजन पर यूको बैंक बरेली द्वारा अपने पुराने व नए ग्राहकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मेरठ अंचल जोनल हेड अमलेश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का लगभग एक तिहाई योगदान है। एमएसएमई के माध्यम से 11000 लोगों को रोजगार एवं लगभग 8000 तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं एवं निर्यात का 48% हिस्सा सुख लघु एवं मध्यम उद्योग के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा बरेली में एमएसएमई कस्टमर मीट करने का मुख्य उद्देश्य बैंक के पुराने व नए ग्राहकों को बैंक की सभी प्रकार की स्कीमों एवं नीतियों से अवगत कराना है। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की कमिश्नर अर्चना पालीवाल भी उपस्थित रहीं। यूको बैंक बरेली के ब्रांच मैनेजर दिगंता सरकार ने कहा कि उनका बैंक हमेशा ही अपने सम्मानीय ग्राहकों के हित में तरह-तरह की स्कीमों को उपलब्ध कराता रहा है एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की इस एमएसएमई कस्टमर मीट को कराने का उद्देश्य ही अपने पुराने एवं नए ग्राहकों को बैंक की सभी प्रकार की स्कीमों व नीतियों से अवगत कराना है। कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सम्मानीय ग्राहकों में आईआईए के उपाध्यक्ष राकेश दिरवानी एवं कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा ने भी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई स्कीमों व नीतियों पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक मिनी भनोट एवं प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने भी उपस्थित ग्राहकों के बीच अपने विचार प्रकट किए एवं सम्मानित ग्राहकों को बैंक की नीतियों से रूबरू कराया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग कस्टमर मीट के इस अवसर पर जयदीप उनियाल, मंसूर हसन खान, शुभम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल सिंह, सत्येंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, शेखर बंसल, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन तथा वृक्षारोपण भी किया

Fri Jul 7 , 2023
अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन तथा वृक्षारोपण भी किया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर […]

You May Like

advertisement