उत्तराखंड: अरूणोडय संस्था का वार्षिक उत्सव संपन्न

अरुणोदय संस्था का वार्षिक उत्सव संपन्न
संवाददाता
राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी
अरुणोदय संस्था नवाबी रोड हल्द्वानी का वार्षिकोत्सव अरुणोदय धर्मशाला नवाबी रोड में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मेयर हल्द्वानी डा०जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, विशिष्ट अतिथि प्रो०पी.सी.बाराकोटी, संस्थाध्यक्ष रमेश चन्द्र पन्त, न्यास के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रौतेला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।,

इस अवसर पर अरुणोदय स्मारिका का विमोचन किया गया। संस्था एवं समाज के लिए सराहनीय योगदान करने वाले 4 वृद्धजनों को * वृद्ध-जन सम्मान* से सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वालों में 93 वर्षीय
तारा देवी पाण्डे,74 वर्षीय मुन्नी पाण्डेय, 81वर्षीय जगदीश चन्द्र जोशी एवं 84 वर्षीय हरि दत्त संग्रौला शामिल हैं।अरुणोदय संस्था में रहते हुए साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुष्पलता जोशी को अरुणोदय साहित्य गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के 12 निर्धन-मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गये। डा० गुंजन जोशी के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थापक सदस्य जी.डी.सती ने संस्था की जानकारी दी।
इस अवसर पर गंगा सिंह चम्याल,डी के पलड़िया,तारा दत्त पाण्डे,लतेश मोहन, जीवन सिंह रावत,डा०सुरेश चन्द्र आर्या,एडवोकेट जगदीश चन्द्र बेलवाल,बी बी जोशी,मोहन बल्लभ जोशी, नवीन तिवारी, राजकुमार केसरवानी, कैलाश कुमार तिवारी,नारायण दत्त जोशी, रोहित केसरवानीसहित साथी संगठन एवं पेंशन वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: डीएम ने किया विस्तारीकरण के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Sat Jul 8 , 2023
अयोध्या:——डीएम ने किया विस्तारीकरण के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देशमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याजिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग (कुल लंबाई 23.943 किमी.) एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग (कुल लंबाई 9.025किमी.) के चार लेन में चौड़ीकरण विस्तारीकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों यथा गुप्तार घाट से राजघाट […]

You May Like

advertisement