बरेली: अखिल भारतीय रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप उत्तराखंड के काशीपुर नगर के प्रेक्षागृह हाल उदयराज हिन्दू इन्टर कालेज में पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल के द्वारा किया जा रहा है आयोजित

अखिल भारतीय रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप उत्तराखंड के काशीपुर नगर के प्रेक्षागृह हाल उदयराज हिन्दू इन्टर कालेज में पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल के द्वारा किया जा रहा है आयोजित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : 19वी पुरुष एवं 13वी महिला अखिल भारतीय रेलवे पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2023-24 जो दिनांक 4/7/23 से 7/7/23 तक देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर नगर के प्रेक्षागृह हाल उदयराज हिन्दू इन्टर कालेज मे पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप मे पुरूष वर्ग मे 16 तथा महिला वर्ग मे 11 जोन के लगभग 200 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया।आज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पुरूष वर्ग का 120 किलो तथा 120 किलो से अधिक भार वर्ग के मुकाबले हुए 120 किलो भार वर्ग मे उत्तर रेलवे के अंग्रेज सिंह ने बैठक मे 380 किलो,बैंच प्रेश मे 247.5 किलो तथा डैड लिफ्ट मे 325 किलो के साथ कुल 952.5 किलो भार उठाकर स्वर्ण, उत्तर मध्य रेलवे के संदीप सिंह ने क्रमशः 392.5,205,317.5 किलो, के साथ कुल 915 किलो भार उठाकर रजत तथा मध्य रेलवे के सहनवाज एम ने 400,170,317.5 किलो के साथ कुल 887.5 किलो भार उठाकर कास्य पदक हासिल किया।
120 किलो से अधिक भार वर्ग मे उत्तर-मध्य रेलवे के अमन प्रीत सिंह ने बैठक मे 460 किलो,बैंच प्रेश मे 305 किलो डैड लिफ्ट मे 340 किलो कुल 1105 किलो भार उठाकर स्वर्ण, दक्षिण पश्चिम रेलवे के अभिशेख ने क्रमशः 405,280,340 किलो कुल 1025 किलो भार उठाकर रजत पदक, पश्चिम रेलवे के अपूर्व दुबे ने 370,227.5, 315 के साथ कुल 912.5 किलो भार उठाकर कास्य पदक हासिल किया जिसका पदक वितरण आज मुख्य अतिथी माननीय श्री राजीव अग्रवाल अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि0) इज्जतनगर, ने पदक विजेता खिलाडियो को मैडल तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।अपने अभिभाषण मे मुख्य अतिथी महोदय ने खेल के बारे मे महत्वपूर्ण बाते कही तथा इस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हेतु बहुत अधिक खुशी जाहिर की। पुरूष वर्ग मे दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 49 अंक के साथ टीम चैम्पियनशिप पर कब्जा किया उप विजेता पश्चिम रेलवे रही।महिला वर्ग मे पश्चिम रेलवे ने 51 अंक के साथ चैम्पियनशिप हासिल की मध्य रेलवे की टीम उप विजेता रही।
इससे पूर्व मंडल क्रीडा अधिकारी श्री शिखर दयाल,एवं मंडल क्रीडा सचिव श्रीमति गीता शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियो का ब्रोच लगाकर एंव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी श्री राम प्रजापति, श्री भास्करन श्री रंगा स्वामी,श्री नागराजन का स्वागत माल्यार्पण तथा शाल पहना कर किया गया क्रीडा अधिकारी,तथा क्रीडा सचिव का स्वागत उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया। मंडल क्रीडा सचिव ने सभी को धन्यवाद दिया, मंडल क्रीडा अधिकारी श्री शिखर दयाल ने चैम्पियनशिप के बारे मे विस्तृत जानकरी दी । तथा इस चैम्पियनशिप को सफल बनाने सम्मिलित सभी टीमो तथा आफीसियल को धन्यवाद दिया मंडल क्रीडा संघ इज्जतनगर की पूरी टीम उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सावन तथा मोहर्रम को शांति पूर्वक मनाने को सम्बंध में थाना किला पुलिस ने पीस कमेटी की बुलाई गई मीटिंग

Sat Jul 8 , 2023
सावन तथा मोहर्रम को शांति पूर्वक मनाने को सम्बंध में थाना किला पुलिस ने पीस कमेटी की बुलाई गई मीटिंग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज थाना किला में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सावन और मोहर्रम को शान्ति पूर्वक मनाने के सम्बंध में सीओ किला ,अपर नगर […]

You May Like

advertisement