बिहार अररिया: तीसरे दिन भी रहा हड़ताल जारी

तीसरे दिन भी रहा हड़ताल जारी,

अररिया
मुख्यमंत्री अति महत्वाकांक्षी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम, का कार्य पूरी तरह बाधित है। प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर बिहार के सभी जिले में संचालित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम में कार्यरत कर्मियों का हड़ताल गुरुवार को तीसरा दिन भी जारी रहा । अभी तक सरकार एवं विभाग के द्वारा किसी भी तरह का सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार सरकार में अफसर शाही चरम सीमा पर है। हड़ताली कर्मियों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी 14 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023 तक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया था। उसे दौरान हड़ताल समाप्ति हेतु बिहार विकास मिशन प्रबंधन द्वारा पांच सूत्री मांगों पर लिखित आश्वासन दिया गया था की निर्धारित समय के अंदर मांग पूरा कर दिया जाएगा, परंतु बिहार विकास मिशन प्रबंधन द्वारा मांग पूरा करने की बात तो दूर लिखित निर्णय पर भी कोई पहल नहीं किया गया। निर्धारित समय बीतने के उपरांत संघ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अपनी मांगों पर अधतन स्थिति हेतु विभाग से पत्राचार किया गया एवं प्रबंधन से मिलने का भी अथक प्रयास किया गया, किंतु विभाग के कुछ तानाशाह पदाधिकारी के द्वारा मिलने से साफ इनकार कर दिया गया इससे यह प्रतीत होता है कि निम्न वर्गीय संविदा एवं अल्प मानदेय भोगी कर्मियों के प्रति बिहार विकास मिशन प्रबंधन तथा सरकार द्वारा तानाशाही एवं सौतेलापन जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस कृत से सभी कर्मी काफी आहत एवं दुखी हैं। मौके पर उपस्थित अररिया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के अध्यक्ष – श्री अमित कुमार, उपाध्यक्ष – श्री अभिमन्यु कुमार, एवं सभी कर्मियों के द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा पूर्व में दिए गए लिखित आश्वासन को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

Mon Oct 16 , 2023
30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन अररियाएसएसबी 52वीं वाहिनी एवं एसबीआई आरसेटी अररिया द्वारा आयोजित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ।एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप और एसबीआई आरसेटी के निदेशक संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement