बरेली: नागरिक सुरक्षा कोर के बड़ा बज़ार पोस्ट अलखनाथ प्रभाग की अक्टूवर माह की मासिक बैठक हुई संपन्न

नागरिक सुरक्षा कोर के बड़ा बज़ार पोस्ट अलखनाथ प्रभाग की अक्टूवर माह की मासिक बैठक हुई संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज वृहस्पति वार सांय 5: 00 बजे अजीत सिंह (प्रस्तावित वार्डन)के निवास साहूकारा कुमार कोचिंग वाली गली ,श्री हरीश कुमार भल्ला,(so to div wardan) एवं सजीव दुस्सा ICO,के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेक्टर वार्डन श्री आरिफ खान जी द्वारा की गई सितम्बर माह की बैठक के सभी बिंदुओं पर विचार के उपरांत बैठक में मुख्य रूप से नवरात्र, दशहरा मेला, व शोभायात्रा में सभी वार्डनों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहार पर अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता रखने को कहा गया, बैठक में श्री हरीश कुमार बल्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाउस होल्ड रजिस्टर जल्द से जल्द पूरे किये जाने चाहिए ,और प्रशिक्षण जल्द से जल्द कराने को कहा ,और CPR पर चर्चा की निष्क्रिय वार्डन की जगह नये प्रस्ताव मांगे गये। जिन वार्डन का नवीनीकरण होना उनके फार्म शीघ्र ही कार्यालय को उपलब्ध कराए। पोस्ट को और अधिक सक्रिय करने के लिए पोस्ट के सभी वार्डनों से सुझाव मांगे। बैठक के सुन्दर आयोजन के लिए अजीत सिंह (प्रस्तावित वार्डन) को विशेष धन्यवाद दिया। बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ। बैठक में निम्नलिखित वार्डन उपस्थित रहे। ,पवन कालरा(pw R), मो आरिफ खान , नितिन सक्सेना, यश शुक्ला , ऋषभ कुमार (प्रस्तावित सै. वा.), अमित आनंद , अंकित शर्मा, सौरभ अग्रवाल (मैसेंजर),
अजीत सिंह , नीलम रस्तोगी , प्रभात चौधरी ,मो .आरिफ खान
सेक्टर वार्डन पोस्ट बड़ा बाजार
सिविल डिफेंस बरेली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नारी शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग और तहसील प्रशासन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा किया गया विधिक जागरूकता शिविर

Fri Oct 20 , 2023
नारी शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग और तहसील प्रशासन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा किया गया विधिक जागरूकता शिविर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement