ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा के प्रति जागरूक करने हेतु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा के प्रति जागरूक करने हेतु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
दूरभाष – 9416191877

हिसार: रोटरी क्लब हिसार द्वारा राजगढ़ रोड स्थित ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में नशा पर आधारित अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जगदीप भार्गव, डॉ सजंय शर्मा वशिष्ठ आतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
जबकि ,डी आई जी ऑफिस के जनसम्पर्क अधिकारी सज्जन कुमार, रोटेरियन डॉ के के वर्मा, नीरज जैन, राम अवतार सिंगल, अनय मित्तल,अजय तायल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपराओं का निर्वहन करते हुए दीप प्रज्वलन व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ , बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया।
आज के समयानुकूल चिंतन एवं मंथन योग्य नशा आधारित विषय पर विद्यार्थियों ने पूरी समझ व जोश से अपने विचारों को व्यक्त किया l
जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं के एकमलीन ने प्रथम, आठवीं की ही हिताक्षी द्वितीय तथा सातवीं की महक तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में कक्षा बारहवीं की पुनीता थरेजा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर कक्षा बारहवीं के लोकेश शर्मा व कोमल दसवीं कक्षा से रहीं।इस मौके पर डॉ. संजय शर्मा ने विद्यार्थियों के उत्साह एवं क्षमता की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया l उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक कदम सोच समझकर आगे बढ़ाने की सीख दी। सज्जन कुमार ने जीवन को उचित ढंग से जीने के लिए और नशे से दूर रहने के लिए दृढ़ संकल्प करने के लिए उत्साहित किया l रोटरी क्लब के सदस्य एवम प्रोजेक्ट चेयरमैन अनय मित्तल ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, इससे बचने और दूसरों को भी बचाने हेतु शपथ दिलाई l
विद्यालय के प्रचार्य डॉ केसी चतुर्वेदी, अंशु कामरा,प्रियंका यादव ने निर्णायक की भूमिका अदा की।जबकि सुरभि शर्मा ने मंच का संचालन किया। कोमल सरीन की देखरेख में कशिश, याशिका,ने सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के उपरांत स्कूल मनेजमेंट ने आए रोटेरियन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अति प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ : डॉ. केशवाचार्य महराज

Sat Oct 21 , 2023
अति प्राचीन एवं सिद्ध स्थल है श्रीकृष्ण काली पीठ : डॉ. केशवाचार्य महराज। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – महेश्वर गुरागाई।दूरभाष – 9416191877 वृन्दावन : गोपीनाथ बाज़ार स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण काली पीठ में श्रीकृष्ण काली पीठाधीश्वर एवं प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. केशवाचार्य महराज के पावन सानिध्य में शारदीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement