सियाराम दशहरा कमेटी की ओर से 27वीं बार फिरोजपुर की आईटीआई ग्राउंड में नेकी की बदी पर जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया

सियाराम दशहरा कमेटी की ओर से 27वीं बार फिरोजपुर की आईटीआई ग्राउंड में नेकी की बदी पर जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया

फिरोजपुर 24 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

सियाराम दशहरा कमेटी की ओर से 27वीं बार फिरोजपुर की आईटीआई ग्राउंड में नेकी की बदी, पर जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी पूरी लाम लक्ष्रर के साथ पधारे। क्लब की ओर से पहले रावण कुंभराज और मेघनाथ का विधिवत पूजन किया गया। उसके बाद अमृतसर से स्पेशल तौर पर पधारे आतिशबाजों ने ऐसी आतिशबाजी चलाई के लोग देख कर दंग रह गए। फिरोजपुर से भी राधे राधे फायर वर्क्स की ओर से पंडाल में आतिशबाजी का प्रदर्शन ऐसे किया की हजारों लोगों ने उसका आनंद माना। सूर्य अस्त होने के साथ ही रावण मेघनाथ और कुंभकरण के बुतों को अग्नि भेंट किया गया। इस मौके पर श्री धर्मपाल बंसल चेयरमैन सीबीएस कॉलेज फॉर नर्सिंग और उनके साथ डॉक्टर कमल बागी एमडी बागी हॉस्पिटल, दविंदर बजाज कार्यकारिणी मैंबर बीजेपी पंजाब विशेष तौर पर पधारे। श्री विजय मोंगा क्लब के प्रधान ने बताया कि हमारी पूरी टीम एक महीना पहले से दशहरा पर्व की तैयारी में लगी हुई थी। जिसके नतीजे स्वरूप आज यह दशहरा पर्व फिरोजपुर वासीयों को दिखाया गया है। अंत में उन्होंने अपने सहयोगियों नरेंद्र कक्कड़ सुरेंद्र वधवा चेतन शर्मा दानिश कक्कड़ विनोद शर्मा काका अटवाल राजेश गिरधर डा मनी मोंगा, सतीश ग्रोवर का धन्यवाद किया जिन्होंने दशहरा पर्व सफलतापूर्वक मनाने में सहयोग दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन ,जिला प्रशासन और आए हुए विशेष अतिथियों का, फिरोजपुर वासीयों का भी धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देवी शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी, मां ज्वाला देवी दर्शनों हेतु 119वीं मासिक बस यात्रा हुई रवाना

Wed Oct 25 , 2023
देवी शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी, मां ज्वाला देवी दर्शनों हेतु 119वीं मासिक बस यात्रा हुई रवाना फिरोजपुर 25 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= फिरोजपुर शहर कांशी नगरी मोदी मिल रोड से हर महीने चलने वाली बस यात्रा इस बार भगवती मां की अपार कृपा से 119वीं बस यात्रा एक प्रयास […]

You May Like

Breaking News

advertisement