अयोध्या: संजय की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में ऑल इंडिया स्तर पर 7वीं रैंक

अयोध्या:————
संजय की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में ऑल इंडिया स्तर पर 7वीं रैंक
कई असफलतों और आर्थिक तंगी से जूझते मिली सफलता
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की अखिल स्तर की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस. आई. रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल तहसील के सत्ती चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर कटरा कृषक दीन दयाल लोधी के लाल संजय कुमार ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया। इसके पूर्व कई अन्य दर्जनों भर्ती परीक्षाओं में प्री और मेंस में सफलता प्राप्त करने में कुछ अंको या डीवी से छट जाते थे, लेकिन सतत परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष एवम आत्म विश्वास से अंततः सफलता हासिल कर लिए। बताते चले कि घर की आर्थिक स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। घास फूस और क्षीण हीन कच्चे मकान में घर का गुजर बसर किसी तरह मजदूरी करके दीन दयाल लोधी ने संजय की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। संजय ने अयोध्या पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के मार्गदर्शन में तैयारी की। संजय की कामयाबी पर गांव में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने आज संजय और उनके पैरेंट्स का सम्मान किया । संजय की कामयाबी पर ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें बहुत गौरव की अनुभूति हो रही है । उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्रों और हाई स्कूल , इंटर , ग्रेजुएशन में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों का इसी तरह हम हौसला अफजाई करते रहेंगे और क्षेत्र के छात्रों को कैरियर गाइडेंस के लिए विभिन्न कैरियर गाइडेंस के लिए काउंसलर से संपर्क करके एक नई दिशा देंगे। सहायक अभियंता जल निगम प्रयागराज रवि शंकर वर्मा ने सफल छात्र के पैरेंट्स और संजय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र प्रताप सिंह, योग गुरु एवं एजुकेटर सुमित सेंगर, कोटेदार माताफेर तिवारी, शशि भूषण सिंह, जीतू शाक्य, निर्भय सिंह, संजय सिंह, दुर्गा कसौधन , पप्पू सिंह, दिनेश सिंह, मनोज गुप्ता सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। संजय के शिक्षक अरहम सिद्दीकी ने इस गौरवांवित सफलता पर कहा कि किसी छात्र की कामयाबी के पीछे छात्र की मेहनत के साथ पैरेंट्स का बहुत योगदान होता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: बीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफिया सक्रिय

Tue Nov 28 , 2023
अयोध्या:——बीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले भू-माफिया सक्रियमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याबीकापुर तहसील क्षेत्र में जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाला रैकेट सक्रिय है। जो औने पौने दाम में भोले भाले लोगों का एवं विवादित जमीनों का एग्रीमेंट करवा कर अथवा रजिस्ट्री करवा कर प्लाटिंग करवाने के बाद ऊंचे […]

You May Like

Breaking News

advertisement