बरेली: रिश्तेदारी में गए एक परिवार के मकान में चोरों ने सोने -चांदी के आभूषण सहित ,साठ हजार रुपए नकद रखा लेकर हुए फरार जांच में जुटी पुलिस

रिश्तेदारी में गए एक परिवार के मकान में चोरों ने सोने -चांदी के आभूषण सहित ,साठ हजार रुपए नकद रखा लेकर हुए फरार जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,अभी तो घनघोर ठंड ने दस्तक भी नहीं दी, कि चोरों ने अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया। चोरी की घटनाएं सीबीगंज क्षेत्र के आसपास कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले दिनों आपको याद ही होगा कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक पेय फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर यार्ड से कुछ चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया था, जिसका अभी तक कोई आता पता नहीं लग सका है। वहीं अब एक चोरी की घटना सीबीगंज क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी से सामने आई है। जहाँ कुछ अज्ञात चोरों ने रिश्तेदारी में गए एक परिवार के मकान में चोरों की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार नरवीर पुत्र रामबाबू शिवनगर कॉलोनी में किराए पर रहते थे अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने शिवनगर कॉलोनी में ही अपना मकान बनाया था। जिसमें नरवीर का परिवार दीपावली से पहले ही रहने लगा था। नरवीर ने बताया है कि वह रविवार को अपने एक रिश्तेदार की शादी में बदायूं जिले के दातागंज अपने परिवार के साथ गए थे, और मंगलवार को वापस लौट कर आए हैं। नरवीर जब अपने घर में दस्तक दे ही रहे थे तब उन्होंने देखा कि उनके मकान के ताले अपनी जगह पर लगे हुए थे, गौर से देखने पर पता लगा कि मुख्य द्वार के कुंडे कटे हुए थे। इसके बाद अंदर घुसकर देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि चोर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो चुके थे। नरवीर ने बिखरा हुआ सामान देखकर जमा की गई सारी पूंजी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी नहीं दिखा नरवीर के अनुसार चोरों ने उनके घर से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, और ₹60000 जो जमा की गई धनराशि को चोर अपने साथ ले गए थे। नरवीर के पड़ोस में रहने वाले नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन चोरों ने उनके मकान के बाहर वाले गेट का भी कुंडा लगा दिया था। जिससे पड़ोसी अगर जाग जाये, तो बाहर न निकल पाए। नरवीर द्वारा इस चोरी की घटना की पूरी जानकारी थाना सीबीगंज पुलिस को दे दी गई है पुलिस इस घटना की जानकारी में जुट गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हवनात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन

Wed Nov 29 , 2023
हवनात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन। आपको बता दें कि सगड़ी तहसील क्षेत्र के तेरही में मां काली मन्दिर पर यंग का आयोजन किया गया। यज्ञध्यक्ष श्री गोविंद शास्त्री जी ने बताया कि गांव के प्राचीन मंदिर मां काली देवी के मंदिर पर तेरही में आयोजन किया गया है […]

You May Like

Breaking News

advertisement