बरेली: रमज़ान:मस्जिद दादा मियाँ में कुरआन मुकम्मल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खन्नू मोहल्ला स्थित मस्जिद दादा मियाँ में नमाज़े तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ,तरावीह की जमात में हाफ़िज़ मोहम्मद ने कुरआन शरीफ़ मुकम्मल सुनाया,मुकम्मल शरीफ़ के जशन में मस्जिद कमेटी की ओर से तौहफे और नज़राने से हाफ़िज़ जी और इमाम साहब को नवाज़ा गया,मस्जिद के इमाम मो आज़म मंजरी पूरनपुरी ने रमज़ान शरीफ़ की फज़ीलत को बयां करते हुए अल्लाह से ख़ुसूसी दुआ में हाज़रिने महफ़िल की नेक और जाइज़ दुआओ को मांगा।मोअज्जम हाजी मो ज़ुबैर रज़ा मंजरी ने सलाम पेश किया।इससे पहले अलेह मोहल्ला ने एक साथ रोज़ा इफ्तार किया।मस्जिद में सभी नमाज़ियों को फूलों के हार पहनाकर इस्तकबाल किया,
इस मुबारक मौके पर पम्मी खान वारसी,रज़ी अनवर ,डॉ वसी अनवर,बब्बू,हाजी नौशाद अली ख़ाँ,डॉ परवेज़ नूरी,फ़ाहद जीशान,ज़फ़र अनवर,जावेद अहमद,शाहबाज़ खान,आमिर खान,हाजी अज़मी शकील सीटू,डॉ फरमान,वली सादिक़ विनीश,खुर्शीद आलम,चन्दा पारे, लुक़मान, डॉ फैसल जीशान,डॉ समी परवेज़,स्वाले शम्सी,समी अनवर,नुमान, सलमान ,मेहताब वारसी आदि नमाज़ी बड़ी तादाद में शामिल रहे और सभी हज़रिन ए महफ़िल को तबर्रूक बाँटा गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: खेत में निर्माण करा रहे एक अधेड़ से आधा दर्जन दबंगों पर गाली गलौच व दो लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Wed Mar 27 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,अपने खेत में निर्माण कार्य करा रहे एक अधेड़ से करीब आधा दर्जन दबंगों ने गाली गलौज के साथ दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी। यही, नही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर […]

You May Like

Breaking News

advertisement