मानव सेवा क्लब के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोग उमड़े

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को प्रेम नगर धर्मकांटा स्थित अजय प्रतिमा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण फ्री दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 50 से भी ज्यादा युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर का फीता काटकर उदघाटन आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा. राजीव गोयल ने किया। सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डा. अजय गुप्ता,डा. अतुल वर्मा,डा. एम.एम.अग्रवाल, डा. वी.पी.भारद्वाज, डा. प्रतिमा गुप्ता,डा. रश्मि शर्मा,डा.शिप्रा ने किया। बी.पी. शुगर की जॉच और अल्ट्रासाउंड भी मुफ्त में किया गया।रक्तदाताओं में सी एस अंकित अग्रवाल, डा. प्रणव गौतम, पूर्वी सिन्हा, संकल्प सिन्हा, मोहित मेहरोत्रा, मुकेश सक्सेना, सुनील शर्मा, दीप्ति शर्मा,वीरेंद्र कुमार,सचिन सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, मानिक गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, अखिल शर्मा, अंकुर सक्सेना, मनुज गुप्ता, अंजलि गंगवार, सोनी,जितेंद्र श्रीवास्तव, अमरपाल सिंह,अतुल अग्रवाल, जतिन सक्सेना सहित 50 लोग रहे। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि उनका क्लब हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास करता है।शिविर में महासचिव सत्येन्द्र कुमार सक्सेना, महेश मेहरोत्रा, राहुल शर्मा,मुकेश कुमार सक्सेना, आर.के.सक्सेना, राजेश जिंदल, निर्भय सक्सेना, डा. प्रणव गौतम,आई.एम.ए. ब्लड बैंक की प्रभारी डा. पारुल प्रिया,साधना अग्रवाल और सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे जरूर नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत पोस्ट चोपला की मासिक बैठक संपन्न

Mon Apr 8 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सिविल लाइन प्रभाग में पोस्ट चोपला की मासिक बैठक का आयोजन पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत के निज निवास पर किया गया l पोस्ट वार्डन की अध्यक्षता में आज की बैठक के एजेंडे में मतदाता जागरूकता, हाउसहोल्ड रजिस्टर की समीक्षा, त्योहारों पर की जाने वाली ड्यूटी […]

You May Like

Breaking News

advertisement