हल्द्वानी: इस बार भाजपा होगी चित, त्रस्त हो चुकी जनता, जोशी,

जफर अंसारी

नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे नामांकन दाखिल करने से पहले आज वह अपने आवास में पार्टी की कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए नामांकन कराने से पहले उन्होंने रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और वहीं कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी हर चुनाव में अलग-अलग नारे देती है लेकिन नारों और वादों में बहुत अंतर है, भाजपा की कथनी करनी अब जनता समझा चुकी है और हाल में इस बार बीजेपी को मुंह की खानी होगी,


2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी अबकी बार 400 का नारा दे रही है लेकिन देश की जनता समझदार है वह इनके बहकावे में नहीं आएगी बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिससे जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भले ही उनके पास समय कम हो लेकिन उनके साथ जनता का आशीर्वाद है जिसके दम पर वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस बार भाजपा को धूल चटाएंगे।

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: अजय भट्ट के नामांकन में पहुंचे सीएम धामी,

Wed Mar 27 , 2024
जफर अंसारी आज 27 मार्च 2024 को लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन का आंखरी दिन है वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी अपना नामांकन किया। अजय भट्ट के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी सहित कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक नैनीताल सरिता आर्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement