अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी करवाई

बलौदाबाजार 04 अप्रैल 2024 / कलेक्टर के.एल चौहान के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 3 अप्रैल 2024 को गश्त के दौरान वृत्त कसडोल क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम द्वारा बडी कार्रवाई करते हुए कुल 235 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब जब्त की गई एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन का सैम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध  छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34(2), 59(क) का प्रकरण आबकारी वृत्त कसडोल में कायम कर विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एल.के. गायकवाड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गिधौरी अन्तर्गत ग्राम भैंसामुड़ी में एक 200 लीटर क्षमता वाले ड्रम में भरी 120 लीटर एवं दो 10 लीटर क्षमता वाले  जरीकेन में भरे प्रत्येक में 10 -10 लीटर कुल 20 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 140 लीटर जब्त किया गया एवं 18 बोरियों में प्रत्येक में 30- 30 किलोग्राम कुल 540 किलोग्राम महुआ लाहन का सैम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। इसी प्रकार गिधौरी थाना के ही ग्राम घटमड़वा में 10 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में भरी प्रत्येक में 10-10 लीटर कुल 40 लीटर, दो 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बे में भरी प्रत्येक में 15 -15 लीटर कुल 30 लीटर एवं 5 लीटर क्षमता वाले जरीकेन प्रत्येक में भरी 5 -5 लीटर कुल 25 लीटर कुल मात्रा 95 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया एवं 22 बोरियों में प्रत्येक में 30-30 किलोग्राम कुल 660 किलोग्राम महुआ लाहन का सैम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कारवाई में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, दिनेश कुमार साहू, मोतिन बंजारे, देवनंदन सिंह टंडन, आबकारी प्रधान आरक्षक सूर्यकांत वर्मा नगर सैनिक दुर्गेश्वरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कस्टम मिलिंग में लगे वाहनों को -रु39 याहर के सभी मार्गों में

Thu Apr 4 , 2024
24 घंटे परिवहन की मिली छूट बलौदाबाजार 04 अप्रैल 2024/ खरीफ विपणन व-ुनवजर्या 2023-ंउचय24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को दृ-िुनवजयटगत रखते हुए कस्टम मिलिंग के धान, चावल एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सामग्री परिवहन में लगे वाहनों को आवागमन में आगामी वित्तीय व-ुनवजर्या 01 अप्रैल 2024 से 31 […]

You May Like

Breaking News

advertisement