सी विजिल एप के जरिए आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है

धमतरी 05 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के ऑनलाईन रिपोर्टिंग हेतु आम नागरिकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप तैयार किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने बताया कि सी-विजिल एप के जरिए आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तस्वीर और वीडियो को सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी नागरिक को यह दिखता है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो वह इस एप पर अपनी शिकायत भेजा जा सकता है। शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सीधे घटना की फोटो, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार के समय की समाप्ति के बाद सभा, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर प्रचार जैसे मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: डीएम सोनिका के नेतृत्व में एक और मुकाम हासिल किया,

Fri Apr 5 , 2024
सागर मलिक देहरादून: डीएम सोनिका के जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के नेतृत्व में जनपद देहरादून ने बीस सूत्री कार्यक्रम मेें माह फरवरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 20-सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड के द्वारा प्रकाशित माह-अप्रैल, 2023 से माह-फरवरी, 2024 तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जनपद देहरादून द्वारा कुल […]

You May Like

Breaking News

advertisement