वैदिक परंपरा अनुसार नए शिक्षा सत्र की हुई शुरुआत

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

जयराम विद्यापीठ के वेदपाठी ब्राह्मणों ने यज्ञ किया।

कुरुक्षेत्र, 7 अप्रैल : कुरुक्षेत्र में शिक्षा अधिकारी रहे एवं प्रवक्ता सतबीर कौशिक ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा कुरुक्षेत्र में नए सत्र की शुरुआत वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ से हुई। विद्यालय के प्राचार्य बलवान सिंह के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा के प्रांगण में सभी अध्यापकों, छात्रों, ग्राम पंचायत के सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों के द्वारा विद्यालय में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत सबसे पहले जयराम विद्यापीठ से आए हुए वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा यज्ञ किया गया। सभी छात्रों ने ग्रामीणों ने और अध्यापकों ने आहुतियां डाली वातावरण सुगंधमय हो गया एवं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विनोद कौशिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पहुंचे। सभी गांव वालों ने एवं अध्यापकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गांव वासियों ने इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के स्टाफ को शुभकामनाएं दी। साथ ही आश्वासन दिया कि हम सरकारी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रवेश दिलाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी होगा नवरात्रों में मां भगवती के भजनों का गुणगान

Sun Apr 7 , 2024
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी होगा नवरात्रों में मां भगवती के भजनों का गुणगान। ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक। भारत के कर्ण शर्मा व उनके साथी ऑस्ट्रेलिया में करेंगे मां भगवती के भजनों के गुणगान आयोजन। ऑस्ट्रेलिया, 7 अप्रैल : भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं आध्यात्म में विश्वास रखने वाले भारतीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement