पुलिस ने सर्विलांस पर लगे 16 लाख की कीमत के 94 मोबाइल किए बरामद
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस और सर्विलांस की टीम ने दिसंबर 2024 में 94 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने यह सफलता सर्विलांस तकनीक की मदद से हासिल की।
खोए हुए सभी बरामद मोबाइल फोन को पुलिस लाइन में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके असली मालिकों को सौंपा। महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के प्रयास किया। क्योंकि पुलिस ने गुम हुए मोबाइल तो ढूंढ लिए, लेकिन अब तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस घटना ने पुलिस की तकनीकी दक्षता को साबित किया है लेकिन चोरी रोकने और चोरों को पकड़ने में यह अभियान अधूरा नजर आता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस को न केवल मोबाइल बरामदगी पर ध्यान देना चाहिए बल्कि चोरी के अपराधियों को भी पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।