ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा पूर्व राजपत्रित अधिकारी अशजे रज़ा ज़ैदी (पी0 सी0 एस0) को बोर्ड की उत्तर प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष किया गया मनोनीत
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा पूर्व राजपत्रित अधिकारी अशजे रज़ा ज़ैदी (पी0 सी0 एस0) को बोर्ड की उत्तर प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष किया गया मनोनीत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद साईम मेहदी द्वारा नोयडा निवासी पूर्व राजपत्रित अधिकारी अशजे रज़ा ज़ैदी(PCS) को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की उत्तर प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, मनोनयन पत्र बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद साईम मेहदी एंव जनरल सेक्रेट्री मौलाना यासूब अब्बास के संयुक्त हस्ताक्षरों से दिनांक 15 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। अशजे रज़ा ज़ैदी (PCS) ज़िला बरेली के सबसे पुरानी नगर पंचायत सेंथल तहसील नवाबगंज के मूल निवासी हैं।
अशजे रज़ा ज़ैदी के बोर्ड की उत्तर प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष बनने उनके गृह जनपद के कस्बा सेन्थल में हर्ष की लहर दौड़ गयी है ,और बधाई संदेशों का सिलसिला जारी हो गया है।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य सैयद कलीम हैदर नक़वी सैफ़ी एडवोकेट ने श्री ज़ैदी(PCS) की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद साईम मेहदी साहब एंव जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास साहब के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि श्री अशजे रज़ा ज़ैदी की उत्तर प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त होने से प्रदेश में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड और भी अधिक सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगा और क़ौम ओ मिल्लत की तरक़्क़ी तथा फलाह ओ बहबूद के कार्यों में तेज़ी आयेगी।
इस शुभ अवसर पर इस्लामी शिया मामलों के जानकार एवं बुद्धिजीवी शाहीन रज़ा ज़ैदी, रक़ीम उल हसनैन , शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य सैयद यूसुफ़ रज़ा रिज़वी,डॉ ओ0एन0 दुबे, सतेंद्र देव शर्मा , अकबर हुसैन, दिलावर अब्बास नक़वी, , शाह आलम, राहत हुसैन, आदि ने बधाई दी।